ETV Bharat / state

रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 695 ICU बेड खाली

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:13 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत हो गई है. जिससे अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है. प्रदेश के अस्पतालों में अब आसानी से खाली बेड (beds in Chhattisgarh hospital) मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए साइट http://www.cgcovidjansahayta.com तैयार की है, जिससे लोग अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी ले सकते हैं.

695 ICU beds vacant in Raipur
रायपुर में 695 आईसीयू बेड खाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. जिससे प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड आसानी से (beds in Chhattisgarh) खाली मिल रहे हैं. प्रदेश में बड़ी संख्या में मरीज कोरोना की दूसरी लहर की चपेट आ गए थे. इसकी वजह से अस्पतालों में बेड की संख्या कम पड़ गई थी. इससे लोगों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब मरीजों के कम होने से बेड आसानी से मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. जिसमें हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि मरीजों को बेड के लिए भटकना ना पडे़. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 31 हजार 663 बेड उपलब्ध हैं. रायपुर के अस्पतालों में 695 आईसीयू बेड खाली हैं.

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 62,224 नए मामले, 2,542 मौतें


छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बेड की जानकारी

बेडसंख्या
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31,663
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट11,077
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट8,929
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16,168
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट14,266
टोटल एचडीयू बेड1,583
खाली एचडीयू बेड1044
टोटल आईसीयू बेड2,752
खाली आईसीयू बेड1,572
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर1,043
खाली वेंटिलेटर542
टोटल बेड अवेलेबल25,883


राजधानी रायपुर में इतने बेड खाली

बेडटोटलफुलखाली
नॉर्मल बेड1994501944
ऑक्सीजन बेड31712452925
एचडीयू बेड52729498
आईसीयू बेड76873695
वेंटिलेटर बेड45677379

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. जिससे प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड आसानी से (beds in Chhattisgarh) खाली मिल रहे हैं. प्रदेश में बड़ी संख्या में मरीज कोरोना की दूसरी लहर की चपेट आ गए थे. इसकी वजह से अस्पतालों में बेड की संख्या कम पड़ गई थी. इससे लोगों को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब मरीजों के कम होने से बेड आसानी से मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. जिसमें हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि मरीजों को बेड के लिए भटकना ना पडे़. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 31 हजार 663 बेड उपलब्ध हैं. रायपुर के अस्पतालों में 695 आईसीयू बेड खाली हैं.

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 62,224 नए मामले, 2,542 मौतें


छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बेड की जानकारी

बेडसंख्या
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31,663
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट11,077
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट8,929
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16,168
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट14,266
टोटल एचडीयू बेड1,583
खाली एचडीयू बेड1044
टोटल आईसीयू बेड2,752
खाली आईसीयू बेड1,572
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर1,043
खाली वेंटिलेटर542
टोटल बेड अवेलेबल25,883


राजधानी रायपुर में इतने बेड खाली

बेडटोटलफुलखाली
नॉर्मल बेड1994501944
ऑक्सीजन बेड31712452925
एचडीयू बेड52729498
आईसीयू बेड76873695
वेंटिलेटर बेड45677379
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.