रायपुर\दुर्ग\कवर्धा: कवर्धा के लोहारडीह हत्या और आगजनी के बाद लगभग 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से 33 महिलाओं को दुर्ग जिला जेल में रखा गया है. 11-11 महिलाओं को एक एक बैरक में रखा गया है. इसी दौरान सोशल मीडिया में जेल में बंद बंदियों के साथ दुर्व्यवहार की खबर फैलने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने इस पर संज्ञान लिया है. किरणमयी नायक दुर्ग जेल पहुंची हैं.
दुर्ग जेल में बंद महिला बंदियों से मिलेंगी किरणमयी नायक: शुक्रवार को जेल में बंद महिलाओं से मिलने और उनका हालाचाल जानने विज्ञप्ति जारी की है. महिला आयोग की विज्ञप्ति के मुताबिक उन्हें जेल में बंद महिलाओं से जुड़े कुछ तथ्य मिले हैं. इसके अनुसार पुलिस कस्टडी में मृत प्रशांत साहू की मां ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि कवर्धा पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में नाबालिग लड़की की तीन महिला सिपाहियों ने पिटाई की है. इसके साथ ही दूसरी महिला बंदियों पर भी बर्बरता की जा रही है.
राज्यपाल और चीफ जस्टिस को देंगी रिपोर्ट : छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया. किरणमयी नायक दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलकर हालातों का जायजा ले रही है. उनके साथ महिला डॉक्टर, वकील और एक्सपर्ट साथ रहेंगे. वहां से जानकारी और महिलाओं से चर्चा के बाद इसकी जानकारी राज्यपाल और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को देंगी.