रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब राज्य चुनाव आयोग ने पूरी जानकारी जारी की है. महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पदों के लिए 816 और पार्षद पद के लिए 10 हजार 776 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. राज्य के 10 नगर निगम और 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होगा. जबकि चार नगरीय निकायों के 5 वार्डों के लिए उपचुनाव संपन्न होंगे. 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
नामांकन का जानकारी जानिए: नगर पालिका के लिए आम निर्वाचन 2025 के संबंध में 10 निगमों में महापौर का चुनाव होगा. इसके लिए कुल 109 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है. इसी तरह नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु कुल 816 अभ्यर्थियों ने तथा सभी नगरीय निकायों के पार्षद पद हेतु कुल दस हज़ार 776 अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किया है.
कब आएंगे रिजल्ट?: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने विगत 20 जनवरी को निर्वाचन की तारीखों की घोषणा की थी. 22 जनवरी को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई. 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई. अभ्यर्थियों से नाम वापस 31 जनवरी तक ली जा सकती है. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन चिन्हों का बंटवारा 31 जनवरी तक होगा. 11 फरवरी को मतदान तथा 15 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ चुनाव की डिटेल जानिए: नगरपालिक निगम जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर एवं चिरमिरी में चुनाव हो रहे हैं.इसी प्रकार 49 नगर पलिका परिषदों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय है, जिनमें से 19 नगरीय निकायों में वर्ष 2026 में चुनाव होना है. इन निकाय में 04 नगर निगम है. जिसमें नगरपालिक निगम बीरगांव, नगरपालिक निगम भिलाई, नगरपालिक निगम भिलाई-चरौदा और नगरपालिक निगम रिसाली शामिल है.