ETV Bharat / state

Kharmas 2023 : खरमास में भूलकर भी न करें शुभ कार्य - Effect of Kharmas on zodiac signs

खरमास प्रत्येक वर्ष सूर्य ग्रह के मीन राशि में और धनु राशि में भ्रमण होने पर मनाया जाता है. 15 मार्च 2023 से बुधवार जेष्ठा नक्षत्र सिद्धि योग बालव करण और वृश्चिक राशि की चंद्रमा में प्रारंभ होगा. सुबह 6:33 से सूर्य का आगमन मीन राशि में हो रहा है. जिसे मीन मास आरंभ माना जाता है.

Effect of Kharmas on zodiac signs
जानिए क्यों खरमास में नहीं किए जाते शुभ कार्य
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 2:19 PM IST

जानिए क्यों खरमास में नहीं किए जाते शुभ कार्य

रायपुर : मीन मास से सूर्य लगभग 30 दिनों तक मीन राशि में रहेंगे. लगभग 14 अप्रैल 2023 तक सूर्य का प्रवेश मीन राशि में बना रहेगा. इसके उपरांत सूर्य का आगमन मेष राशि में हो जाएगा. मेष राशि में सूर्य इस कालखंड में उच्च होते हैं. 14 अप्रैल के बाद से सभी मांगलिक और शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. खरमास की अवधि में कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, मांगलिक संस्कार, लगन, सगाई विशेष रूप से वर्जित रहते हैं.


क्यों नहीं किए जाते खरमास में शुभ काम : :ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "खरमास के शुरू होते ही विवाह संबंधित सभी कार्य इस समय नहीं किए जाते हैं. कई लोग इस समय में विवाह संबंधी प्रस्ताव रखना भी उचित नहीं मानते हैं. यह संपूर्ण महीना खरमास के रूप में जाना जाता है. यह वर्ष में दो बार पड़ता है. लगभग 15 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक जब सूर्य धनु राशि में रहते हैं, तब भी यह खरमास प्रभावशाली रहता है. खरमास में सभी विवाह संबंधित चर्चाएं, लड़का लड़की का देखना, कन्या पक्ष अथवा वर पक्ष का एक दूसरे से बात करना पूर्णत: वर्जित रहता है. यह महीना क्योंकि वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग का भी होता है, व्यक्ति को इस समय अपने कार्य, व्यापार में अधिक सजगता और एकाग्रता के साथ काम करने की छूट मिलती है."

ये भी पढ़ें- जानिए शीतलाष्टमी का महत्व और पूजा विधि

खरमास का राशियों पर असर : :ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "सभी तरह के रिवाज एवं परंपराएं पूरे वैज्ञानिक तरीके से हमें अपने कार्य, व्यापार, आजीविका नौकरी में अपने आप को एकाग्र रखने के लिए प्रेरित करते हैं. मीन राशि को गुरु की राशि माना गया है. जब भी गुरु की राशि में सूर्य का आगमन होता है. खरमास पड़ता है. गुरु विवाह का मुख्य कारक माना जाता है. विवाह के लिए गुरु की अनुकूलता अच्छी होनी चाहिए. विवाह संबंधी प्रसंगों में गुरु और शुक्र की भूमिका बहुत व्यापक रहती है. गुरु एक पीला ग्रह माना गया है. धनु और मीन राशि इसके अंतर्गत आते हैं. इन दोनों राशियों के स्वामी गुरु महाराज माने जाते हैं. इन राशियों पर सूर्य का परिभ्रमण सभी तरह के शुभ कार्य को कुछ समय के लिए स्थगित कर देता है."

जानिए क्यों खरमास में नहीं किए जाते शुभ कार्य

रायपुर : मीन मास से सूर्य लगभग 30 दिनों तक मीन राशि में रहेंगे. लगभग 14 अप्रैल 2023 तक सूर्य का प्रवेश मीन राशि में बना रहेगा. इसके उपरांत सूर्य का आगमन मेष राशि में हो जाएगा. मेष राशि में सूर्य इस कालखंड में उच्च होते हैं. 14 अप्रैल के बाद से सभी मांगलिक और शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे. खरमास की अवधि में कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, मांगलिक संस्कार, लगन, सगाई विशेष रूप से वर्जित रहते हैं.


क्यों नहीं किए जाते खरमास में शुभ काम : :ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "खरमास के शुरू होते ही विवाह संबंधित सभी कार्य इस समय नहीं किए जाते हैं. कई लोग इस समय में विवाह संबंधी प्रस्ताव रखना भी उचित नहीं मानते हैं. यह संपूर्ण महीना खरमास के रूप में जाना जाता है. यह वर्ष में दो बार पड़ता है. लगभग 15 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक जब सूर्य धनु राशि में रहते हैं, तब भी यह खरमास प्रभावशाली रहता है. खरमास में सभी विवाह संबंधित चर्चाएं, लड़का लड़की का देखना, कन्या पक्ष अथवा वर पक्ष का एक दूसरे से बात करना पूर्णत: वर्जित रहता है. यह महीना क्योंकि वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग का भी होता है, व्यक्ति को इस समय अपने कार्य, व्यापार में अधिक सजगता और एकाग्रता के साथ काम करने की छूट मिलती है."

ये भी पढ़ें- जानिए शीतलाष्टमी का महत्व और पूजा विधि

खरमास का राशियों पर असर : :ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "सभी तरह के रिवाज एवं परंपराएं पूरे वैज्ञानिक तरीके से हमें अपने कार्य, व्यापार, आजीविका नौकरी में अपने आप को एकाग्र रखने के लिए प्रेरित करते हैं. मीन राशि को गुरु की राशि माना गया है. जब भी गुरु की राशि में सूर्य का आगमन होता है. खरमास पड़ता है. गुरु विवाह का मुख्य कारक माना जाता है. विवाह के लिए गुरु की अनुकूलता अच्छी होनी चाहिए. विवाह संबंधी प्रसंगों में गुरु और शुक्र की भूमिका बहुत व्यापक रहती है. गुरु एक पीला ग्रह माना गया है. धनु और मीन राशि इसके अंतर्गत आते हैं. इन दोनों राशियों के स्वामी गुरु महाराज माने जाते हैं. इन राशियों पर सूर्य का परिभ्रमण सभी तरह के शुभ कार्य को कुछ समय के लिए स्थगित कर देता है."

Last Updated : Mar 11, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.