ETV Bharat / state

10 दिन में 6 हाथियों की मौत: सरकार की बड़ी कार्रवाई, PCCF के पद से हटाए गए अतुल शुक्ला, 3 DFO की छुट्टी

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहा हाथियों की मौत के बाद शासन ने वन विभाग में बड़ा फेर बदल किया है. PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है. इसके साथ ही धरमजयगढ़, बलरामपुर और बैकुंठपुर के DFO की भी राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है. ETV भारत ने लगातार हो रही हाथियों की मौत को लेकर खबर आप तक पहुंचा रहा है.

Elephants death in Chhattisgarh
हाथियों की मौत
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 8:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही हाथियों की मौत पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है. ETV भारत ने लगातार हो रही हाथियों की मौत को लेकर खबर दिखाई थी. PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला के साथ-साथ धरमजयगढ़, बलरामपुर और बैकुंठपुर के DFO की भी राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है. कुल 9 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

Atul Shukla removed from PCCF post
ट्रांसफर की सूची

PCCF वाइल्डलाइफ अतुल शुक्ला को PCCF के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें प्रधान मुख्य वन संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सरकारी बंगले में स्वीमिंग पुल बनाकर विवादों में आए राजेश चंदेला को मुख्यालय वापस बुला लिया गया है. उसी तरह से धरमजयगढ़ की DFO प्रियंका पाण्डेय और बलरामपुर के डीएफओ प्रणय मिश्रा को भी रायपुर मुख्यालय बुला लिया गया है.

Atul Shukla removed from PCCF post
ट्रांसफर की सूची

संकट में गजराज: 10 दिन में 6 हाथियों ने गंवाई जान, मौत के कारण से विभाग अनजान

कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

केशकाल के डीएफओ मणि वाषम को धरमजयगढ़ का नया डीएफओ और गुरू घासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर इमू तेशू आव को बैकुंठपुर का नया डीएफओ बनाया गया है. उसी तरह से वन विभाग के उप सचिव धमशील को केशकाल का नया डीएफओ और लक्ष्मण सिंह को बलरामपुर वन मंडल की नई जिम्मेदारी दी गई है.

प्रदेश में 11 मई से अब तक 7 हाथियों की मौत

  • 11 मई को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक हथिनी का शव मिला था. शव पूरी तरह से सड़ चुका था. वन विभाग के मुताबिक शव 40 दिन पुराना था.
  • सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों की मौत हुई.
  • बलरामपुर के जंगल में 11 जून को एक हाथिनी की मौत.
  • धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से 15 जून को एक हाथी के बच्चे की मौत.
  • रायगढ़ के धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को 2 हाथियों की मौत.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही हाथियों की मौत पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है. ETV भारत ने लगातार हो रही हाथियों की मौत को लेकर खबर दिखाई थी. PCCF वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला के साथ-साथ धरमजयगढ़, बलरामपुर और बैकुंठपुर के DFO की भी राज्य सरकार ने छुट्टी कर दी है. कुल 9 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

Atul Shukla removed from PCCF post
ट्रांसफर की सूची

PCCF वाइल्डलाइफ अतुल शुक्ला को PCCF के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें प्रधान मुख्य वन संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सरकारी बंगले में स्वीमिंग पुल बनाकर विवादों में आए राजेश चंदेला को मुख्यालय वापस बुला लिया गया है. उसी तरह से धरमजयगढ़ की DFO प्रियंका पाण्डेय और बलरामपुर के डीएफओ प्रणय मिश्रा को भी रायपुर मुख्यालय बुला लिया गया है.

Atul Shukla removed from PCCF post
ट्रांसफर की सूची

संकट में गजराज: 10 दिन में 6 हाथियों ने गंवाई जान, मौत के कारण से विभाग अनजान

कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

केशकाल के डीएफओ मणि वाषम को धरमजयगढ़ का नया डीएफओ और गुरू घासीदास नेशनल पार्क के डायरेक्टर इमू तेशू आव को बैकुंठपुर का नया डीएफओ बनाया गया है. उसी तरह से वन विभाग के उप सचिव धमशील को केशकाल का नया डीएफओ और लक्ष्मण सिंह को बलरामपुर वन मंडल की नई जिम्मेदारी दी गई है.

प्रदेश में 11 मई से अब तक 7 हाथियों की मौत

  • 11 मई को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक हथिनी का शव मिला था. शव पूरी तरह से सड़ चुका था. वन विभाग के मुताबिक शव 40 दिन पुराना था.
  • सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 9 और 10 जून को एक गर्भवती हथिनी सहित 2 मादा हाथियों की मौत हुई.
  • बलरामपुर के जंगल में 11 जून को एक हाथिनी की मौत.
  • धमतरी में माडमसिल्ली के जंगल में कीचड़ में फंसने से 15 जून को एक हाथी के बच्चे की मौत.
  • रायगढ़ के धरमजयगढ़ में 16 और 18 जून को 2 हाथियों की मौत.
Last Updated : Jun 19, 2020, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.