महासमुंद : असम के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमांत बिस्वा सरमा एक बार फिर छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 26 अक्टूबर को हिमंता छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. 26 अक्टूबर को हिमंता महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.इस दौरान जिले के विधानसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में हिमंता हिस्सा लेंगे.
हिमंता बिस्वा सरमा का कार्यक्रम : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा 26 अक्टूबर को विशेष विमान से सुबह 10.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे. फिर हेलिकॉप्टर से 11 बजे महासमुंद आएंगे. महासमुंद में हिमंता सरमा पहले जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर जिले की चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के लिए बुलाई गई रैली में हिस्सा लेंगे.
बिलासपुर और खैरागढ़ की सभाओं में लेंगे हिस्सा : दोपहर 12.30 बजे सरमा महासमुंद से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद सरमा वहां बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजकर 20 मिनट में हिमंता खैरागढ़ पहुंचेंगे. जहां वे बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे खैरागढ़ से हिमंता बिस्वा सरमा रायपुर आएंगे.जहां से वे दिल्ली होते हुए असम जाएंगे.
कवर्धा और मुंगेली में भी दौरा कर चुके हैं हिमंता : इससे पहले भी हिमंता बिस्वा सरमा कवर्धा और मुंगेली में दौरा कर चुके हैं.जहां उन्होंने कवर्धा जिले के प्रत्याशी की नामांकन रैली में हिस्सा लिया था.इस दौरान हिमंता ने मोहम्मद अकबर पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की जनता से अपील की है.वहीं मुंगेली की सभा में हिमंता ने सोनिया गांधी को बाहरी बताते हुए उन्हें इटली जाने को कहा था.
-
LIVE: छत्तीसगढ़ में धोखा और भ्रष्टाचार को हराना है, भाजपा को जिताना है। कवर्धा से जन सभा और रोड शो। 👇https://t.co/alQJq7DVYr@BJP4CGState @vijayratankwd pic.twitter.com/nE5gqoSCm3
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: छत्तीसगढ़ में धोखा और भ्रष्टाचार को हराना है, भाजपा को जिताना है। कवर्धा से जन सभा और रोड शो। 👇https://t.co/alQJq7DVYr@BJP4CGState @vijayratankwd pic.twitter.com/nE5gqoSCm3
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 18, 2023LIVE: छत्तीसगढ़ में धोखा और भ्रष्टाचार को हराना है, भाजपा को जिताना है। कवर्धा से जन सभा और रोड शो। 👇https://t.co/alQJq7DVYr@BJP4CGState @vijayratankwd pic.twitter.com/nE5gqoSCm3
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 18, 2023