ETV Bharat / state

Assam CM Himanta Chhattisgarh Visit : असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा आएंगे छत्तीसगढ़, तीन जिलों की रैलियों में लेंगे हिस्सा - तीन जिलों की रैलियों में लेंगे हिस्सा

Assam CM Himanta Chhattisgarh Visit असम के सीएम हिमंता सरमा बिस्वा छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं.इस दौरान हिमंता महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शिरकत करेंगे.Himanta Biswa address election meeting

Assam CM Himanta Chhattisgarh Visit
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा आएंगे छत्तीसगढ़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 8:36 PM IST

महासमुंद : असम के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमांत बिस्वा सरमा एक बार फिर छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 26 अक्टूबर को हिमंता छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. 26 अक्टूबर को हिमंता महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.इस दौरान जिले के विधानसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में हिमंता हिस्सा लेंगे.

हिमंता बिस्वा सरमा का कार्यक्रम : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा 26 अक्टूबर को विशेष विमान से सुबह 10.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे. फिर हेलिकॉप्टर से 11 बजे महासमुंद आएंगे. महासमुंद में हिमंता सरमा पहले जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर जिले की चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के लिए बुलाई गई रैली में हिस्सा लेंगे.

बिलासपुर और खैरागढ़ की सभाओं में लेंगे हिस्सा : दोपहर 12.30 बजे सरमा महासमुंद से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद सरमा वहां बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजकर 20 मिनट में हिमंता खैरागढ़ पहुंचेंगे. जहां वे बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे खैरागढ़ से हिमंता बिस्वा सरमा रायपुर आएंगे.जहां से वे दिल्ली होते हुए असम जाएंगे.

Election Expenses Rates Fixed: नेताओं के नाश्ते खाने से लेकर टेंट की चुनावी खर्चों के रेट फिक्स, देखिये चुनाव आयोग द्वारा तय रेट की लिस्ट
BJP Complains To EC Against Congress: छत्तीसगढ़ में दागी उम्मीदवारों पर दंगल, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस की शिकायत
CG Elections Second Phase: छत्तीसगढ़ में बदल सकती है दूसरे फेज के चुनाव की तारीख, राज्य चुनाव आयोग ने ECI को लिखा पत्र

कवर्धा और मुंगेली में भी दौरा कर चुके हैं हिमंता : इससे पहले भी हिमंता बिस्वा सरमा कवर्धा और मुंगेली में दौरा कर चुके हैं.जहां उन्होंने कवर्धा जिले के प्रत्याशी की नामांकन रैली में हिस्सा लिया था.इस दौरान हिमंता ने मोहम्मद अकबर पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की जनता से अपील की है.वहीं मुंगेली की सभा में हिमंता ने सोनिया गांधी को बाहरी बताते हुए उन्हें इटली जाने को कहा था.

महासमुंद : असम के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक हिमांत बिस्वा सरमा एक बार फिर छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 26 अक्टूबर को हिमंता छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. 26 अक्टूबर को हिमंता महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.इस दौरान जिले के विधानसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में हिमंता हिस्सा लेंगे.

हिमंता बिस्वा सरमा का कार्यक्रम : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा 26 अक्टूबर को विशेष विमान से सुबह 10.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे. फिर हेलिकॉप्टर से 11 बजे महासमुंद आएंगे. महासमुंद में हिमंता सरमा पहले जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर जिले की चारों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के लिए बुलाई गई रैली में हिस्सा लेंगे.

बिलासपुर और खैरागढ़ की सभाओं में लेंगे हिस्सा : दोपहर 12.30 बजे सरमा महासमुंद से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद सरमा वहां बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शिरकत करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजकर 20 मिनट में हिमंता खैरागढ़ पहुंचेंगे. जहां वे बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे खैरागढ़ से हिमंता बिस्वा सरमा रायपुर आएंगे.जहां से वे दिल्ली होते हुए असम जाएंगे.

Election Expenses Rates Fixed: नेताओं के नाश्ते खाने से लेकर टेंट की चुनावी खर्चों के रेट फिक्स, देखिये चुनाव आयोग द्वारा तय रेट की लिस्ट
BJP Complains To EC Against Congress: छत्तीसगढ़ में दागी उम्मीदवारों पर दंगल, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस की शिकायत
CG Elections Second Phase: छत्तीसगढ़ में बदल सकती है दूसरे फेज के चुनाव की तारीख, राज्य चुनाव आयोग ने ECI को लिखा पत्र

कवर्धा और मुंगेली में भी दौरा कर चुके हैं हिमंता : इससे पहले भी हिमंता बिस्वा सरमा कवर्धा और मुंगेली में दौरा कर चुके हैं.जहां उन्होंने कवर्धा जिले के प्रत्याशी की नामांकन रैली में हिस्सा लिया था.इस दौरान हिमंता ने मोहम्मद अकबर पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की जनता से अपील की है.वहीं मुंगेली की सभा में हिमंता ने सोनिया गांधी को बाहरी बताते हुए उन्हें इटली जाने को कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.