रायपुर: एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने गुरुवार को सभी धार्मिक संस्थाओं के मुखिया के साथ बैठक ली. बैठक में सभी को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही गई. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
रायपुर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रमुख धार्मिक स्थलों के प्रमुखों को बुलाया गया था, उनके साथ मीटिंग ली गई और मीटिंग में कोरोना वायरस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही शासन द्वारा जो निर्णय लिए गए हैं उन्हें अवगत कराया गया.
'लोगों की जांच की जा रही है'
उन्होंने कहा कि 'सभी को शासन के साथ मिलकर काम करने की अपील की गई है. कोरोना वायरस के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और उन्हें बताया गया है कि समता कॉलोनी में भी एक कोरोना वायरस की मरीज मिली है. क्षेत्र में सबकी जांच भी की जा रही है. युवती के साथ परिवार के सभी लोग और आस-पास के सभी परिवार के लोगों की जांच की जा रही है'.