ETV Bharat / state

रायपुर एयरपोर्ट को किया गया सैनिटाइज, यात्रियों के लिए गाइडलाइन्स जारी - क्वॉरेंटाइन सेंटर

रायपुर स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारी पूरी कर ली है. एयरपोर्ट टर्मिनल भवन को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की ओर से सैनिटाइज किया गया है.

raipur airport
रायपुर एयरपोर्ट
author img

By

Published : May 25, 2020, 2:15 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:43 PM IST

रायपुर: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एयरपोर्ट टर्मिनल भवन को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से सैनिटाइज किया गया है. आज से देशभर में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू हो गई है. कोरोना से बचाव के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या रायपुर आने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप्लिकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है.

रायपुर एयरपोर्ट को किया गया सैनिटाइज

पढ़ें:रायपुर: लॉकडाउन में महंगी हुई उड़ानें, 25 फीसदी तक बढ़ा एयर एंबुलेंस का किराया


राज्य सरकार ने हवाई सफर और ट्रेन का सफर करने वाले लोगों के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है. इसमें क्वॉरेंटाइन दो तरह का होगा. एक तो यात्री अपने आप को खुद क्वॉरेंटाइन करेंगे और दूसरा सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन होना अनिवार्य होगा.

swami vivekananda raipur airport
स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा

बता दें, लंबी अवधि के बाद शुरू की गई विमान सेवाओं को लेकर यात्री बहुत उत्साहित और सतर्क दिखे. एयरपोर्ट पर आने वाले सभी पैसेंजर पीपीई किट, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी और बुनियादी बातों का ध्यान रखते देखे गए.

पहले दिन की यात्रा में चेन्नई एयरपोर्ट पर पहला विमान दिल्ली से उतरा. गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई आने वाली उड़ानों की संख्या सीमित रखने का फैसला लिया है. इसके तहत प्रतिदिन देशभर से सिर्फ 25 उड़ानें ही चेन्नई जाएंगी. वहीं पश्चिम बंगाल में विमान सेवाएं 28 मई से शुरू की जाएंगी, जबकि आंध्र प्रदेश में उड़ानों की शुरुआत 26 मई से होगी.

रायपुर: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. एयरपोर्ट टर्मिनल भवन को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से सैनिटाइज किया गया है. आज से देशभर में डॉमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू हो गई है. कोरोना से बचाव के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या रायपुर आने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु एप्लिकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है.

रायपुर एयरपोर्ट को किया गया सैनिटाइज

पढ़ें:रायपुर: लॉकडाउन में महंगी हुई उड़ानें, 25 फीसदी तक बढ़ा एयर एंबुलेंस का किराया


राज्य सरकार ने हवाई सफर और ट्रेन का सफर करने वाले लोगों के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है. इसमें क्वॉरेंटाइन दो तरह का होगा. एक तो यात्री अपने आप को खुद क्वॉरेंटाइन करेंगे और दूसरा सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन होना अनिवार्य होगा.

swami vivekananda raipur airport
स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा

बता दें, लंबी अवधि के बाद शुरू की गई विमान सेवाओं को लेकर यात्री बहुत उत्साहित और सतर्क दिखे. एयरपोर्ट पर आने वाले सभी पैसेंजर पीपीई किट, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी और बुनियादी बातों का ध्यान रखते देखे गए.

पहले दिन की यात्रा में चेन्नई एयरपोर्ट पर पहला विमान दिल्ली से उतरा. गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई आने वाली उड़ानों की संख्या सीमित रखने का फैसला लिया है. इसके तहत प्रतिदिन देशभर से सिर्फ 25 उड़ानें ही चेन्नई जाएंगी. वहीं पश्चिम बंगाल में विमान सेवाएं 28 मई से शुरू की जाएंगी, जबकि आंध्र प्रदेश में उड़ानों की शुरुआत 26 मई से होगी.

Last Updated : May 25, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.