ETV Bharat / state

'क्या अब भूपेश सरकार को है NIA पर भरोसा', DGP के खत पर अरुण साव का सवाल - BJP State President Arun Sao

छत्तीसगढ़ के डीजीपी कुलदीप जुनेजा का एक खत राजनीतिक गलियारों में इस समय चर्चा का विषय है.डीजीपी ने बस्तर में हुई बीजेपी नेताओं की हत्या की जांच NIA से कराने की मांग की है.ये खत अब सार्वजनिक है. जिसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश की भूपेश सरकार से सवाल पूछे हैं.

Etv Bharat
क्या अब भूपेश सरकार को है NIA पर भरोसा
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 5:52 PM IST

क्या अब भूपेश सरकार को है NIA पर भरोसा

रायपुर : बस्तर में तीन भाजपा नेताओं की हत्या की जांच को लेकर छत्तीसगढ़ के डीजीपी कुलदीप जुनेजा ने एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखा है, डीजीपी के पत्र लिखने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार से सवाल किया है. अरुण साव ने कहा "डीजीपी ने बस्तर की घटना को लेकर जांच के लिए एनआईए को पत्र लिखा है .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह स्पष्ट करना चाहिए क्या उन्हें एनआईए की जांच पर भरोसा हो गया है ? क्योंकि वह पहले लगातार एनआईए की जांच को लेकर प्रश्न उठाते रहे हैं और लगातार इस विषय पर बहुत कुछ बोलते रहे हैं .

अरुण साव ने यह भी कहा कि ''अब इस तरह के गंभीर पत्र को सार्वजनिक किया जाना यह स्पष्ट करता है कि राज्य सरकार ऐसे गंभीर मामलों पर भी राजनीति कर रही है .राज्य का प्रशासनिक अमला किस तरह काम कर रहा है .यह भी इस पत्र से स्पष्ट होता है. राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों में कितनी गंभीरता है यह इस बात को भी स्पष्ट करता है"

जनता को सुरक्षा देने में राज्य सरकार असफल : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "यह पत्र इस बात को भी स्पष्ट कर रहा है. राज्य सरकार कानून व्यवस्था पर नियंत्रण खो चुकी है. राज्य के लोगों को सुरक्षा देने में राज्य सरकार असफल हुई है .घटनाओं की जांच करने में भी पूरी तरह से सरकार फेल हो गई है . डीजीपी ने एनआईए को जांच के लिए पत्र लिखा है, यह इस बात को दर्शाता है कि अब उन्हें राज्य में घटित घटनाओं को जांच के लिए एनआईए को पत्र लिखना पड़ रहा है"

ये भी पढ़ें- बस्तर में नेताओं की हत्या मामले की जांच NIA से कराने की मांग

सीएम भूपेश बघेल पर भाजपा का आरोप : इससे पहले भी अरुण साव ने बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि "भूपेश बघेल की सरकार षड़यंत्र पूर्वक भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की हत्या करवा रही है, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट कर छत्तीसगढ़ को रक्तरंजित करने का प्रयास किया जा रहा है.''

क्या अब भूपेश सरकार को है NIA पर भरोसा

रायपुर : बस्तर में तीन भाजपा नेताओं की हत्या की जांच को लेकर छत्तीसगढ़ के डीजीपी कुलदीप जुनेजा ने एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखा है, डीजीपी के पत्र लिखने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार से सवाल किया है. अरुण साव ने कहा "डीजीपी ने बस्तर की घटना को लेकर जांच के लिए एनआईए को पत्र लिखा है .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह स्पष्ट करना चाहिए क्या उन्हें एनआईए की जांच पर भरोसा हो गया है ? क्योंकि वह पहले लगातार एनआईए की जांच को लेकर प्रश्न उठाते रहे हैं और लगातार इस विषय पर बहुत कुछ बोलते रहे हैं .

अरुण साव ने यह भी कहा कि ''अब इस तरह के गंभीर पत्र को सार्वजनिक किया जाना यह स्पष्ट करता है कि राज्य सरकार ऐसे गंभीर मामलों पर भी राजनीति कर रही है .राज्य का प्रशासनिक अमला किस तरह काम कर रहा है .यह भी इस पत्र से स्पष्ट होता है. राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों में कितनी गंभीरता है यह इस बात को भी स्पष्ट करता है"

जनता को सुरक्षा देने में राज्य सरकार असफल : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा "यह पत्र इस बात को भी स्पष्ट कर रहा है. राज्य सरकार कानून व्यवस्था पर नियंत्रण खो चुकी है. राज्य के लोगों को सुरक्षा देने में राज्य सरकार असफल हुई है .घटनाओं की जांच करने में भी पूरी तरह से सरकार फेल हो गई है . डीजीपी ने एनआईए को जांच के लिए पत्र लिखा है, यह इस बात को दर्शाता है कि अब उन्हें राज्य में घटित घटनाओं को जांच के लिए एनआईए को पत्र लिखना पड़ रहा है"

ये भी पढ़ें- बस्तर में नेताओं की हत्या मामले की जांच NIA से कराने की मांग

सीएम भूपेश बघेल पर भाजपा का आरोप : इससे पहले भी अरुण साव ने बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि "भूपेश बघेल की सरकार षड़यंत्र पूर्वक भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की हत्या करवा रही है, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट कर छत्तीसगढ़ को रक्तरंजित करने का प्रयास किया जा रहा है.''

Last Updated : Feb 16, 2023, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.