रायपुर: मंदिरहसौद थाना अंतर्गत नया रायपुर के रिम्स हॉस्पिटल में बुधवार को बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. आग हॉस्पिटल के रिकॉर्ड रूम में लगी थी जिससे रिकॉर्ड रूम में हॉस्पिटल के रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए. हॉस्पिटल प्रबंधन ने इसकी सूचना मंदिरहसौद थाना को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
हॉस्पिटल के रिकॉर्ड रूम में आग: दोपहर को रिम्स निजी हॉस्पिटल के रिकॉर्ड रूम से धुआं निकलते नजर आया. जिसके बाद हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई. इसकी सूचना हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुलिस को दी. हॉस्पिटल के चौथे फ्लोर को खाली करवाया गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान: मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि रिम्स हॉस्पिटल में आगजनी की घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आ पाई है कि हॉस्पिटल के चौथे फ्लोर पर आग कैसे और किस वजह से लगी थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से चौथे फ्लोर के रिकॉर्ड रूम में आग लगी होगी. अक्सर गर्मी के दिनों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आगजनी की घटना देखने को मिलती है.