रायपुर : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में उठने के बाद माहौल गर्म हो गया. इस मामले में विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल दागे. सरकार पर हमले के बाद पुलिस हरकत में आई और रैली निकालने वाले लोगों को पहले नोटिस भेजा. लेकिन नोटिस के बाद भी जब रैली से जुड़े लोग थाने नहीं पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रैली वाले मामले में आयोजक दिलेर सिंह रंधावा समेत 4 को गिरफ्तार किया है.
जानिए, कब निकली थी रैली : रायपुर में मंगलवार के दिन तेलीबांधा रोड पर बुधवार को अजीब नजारा दिखा था. हाथों में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन का बैनर लेकर सिख समाज के लोग रैली निकाल रहे थे. ये रैली आम आदमी पार्टी के पंचशील नगर वाले दफ्तर पर जाकर खत्म हुई, जहां रैली में मौजूद लोगों ने पंजाब सरकार का पुतला आम आदमी पार्टी के दफ्तर के पास जलाया. रैली के बाद हर तरफ विरोध शुरू हुआ. पुलिस ने मामला बढ़ता देख बिना परमिशन रैली निकालने पर आयोजकों को नोटिस भेजकर थाने में बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की है.
ये भी पढ़ें- अमृतपाल के समर्थन में रैली निकालने वालों को पुलिस ने थमाया नोटिस
पुलिस पर था दोहरा दबाव : अमृतपाल सिंह के समर्थन में निकली रैली को लेकर विपक्ष ने सरकार को विधानसभा में घेरा. विपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद रायपुर पुलिस एक्शन में आई और तत्काल रैली निकालने वाले आयोजकों के घर दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां न्यायालय ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.