रायपुर : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल बनने के बाद पहली बार अनुसुइया उइके राम मंदिर पहुंची. मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों ने उनका स्वागत किया. भगवान राम की मूर्ति की परिक्रमा लगाई. इस दौरान वे राम मंदिर में रहकर वैदिक शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों से मुलाकात की.
राज्यपाल ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में खुशहाली आएं, प्रदेश के वनवासियों को नक्सलियों से छुटकारा मिले, इसके लिए प्रार्थना की हूं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी बधाई और शुभकामनाएं दी.
पढ़ें : टेरर फंडिंग के आरोपियों की कोर्ट में पेशी, 26 अगस्त तक रिमांड पर भेजा
अयोध्या राम मंदिर पर कहा कि भगवान राम आस्था के प्रतीक हैं. मामला न्यायालय में है और न्यायालय पर पूरा भरोसा है..