रायपुर: दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ (Panchayat Teachers Association widows Protest) की तरफ से मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए पूजा किया जा रहा है. Anukampa Sangh worshiped wisdom for CM Bhupesh करने वाले दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का कहना है कि "जब तक प्रदेश के मुखिया अनुकंपा नियुक्ति के सौगात नहीं दे देते हैं, तब तक उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. CM Bhupesh Baghel इसके पहले भी दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अलग अलग तरीके से प्रदर्शन किया जा चुका है. raipur latest news जिसके जरिये सरकार को जगाने की कोशिश की गई, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी है. जिसके कारण मजबूरन सड़क पर बैठने को मजबूर हैं."
76 दिनों से हड़ताल पर हैं प्रदर्शनकारी: दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का कहना है कि "वह सभी पिछले 76 दिनों से अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार के द्वारा अब तक अनुकंपा नियुक्ति को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई है. जिसके कारण सोमवार को अनुकंपा संघ के द्वारा मिट्टी के 108 शिवलिंग बनाकर पूजा पाठ करने के साथ ही हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. अनुकंपा संघ का कहना है कि "भगवान भोलेनाथ सभी के पालनहार हैं और भगवान भोलेनाथ ही प्रदेश के मुखिया को सद्बुद्धि देंगे."
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही
मांग पूरी नहीं होने से अनुकंपा संघ में नाराजगी: दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ का प्रदर्शन 20 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जो आज भी अनवरत रूप से जारी है. अब तक अनुकंपा संघ के द्वारा सरकार को जगाने के लिए कई तरह के प्रदर्शन कर चुके हैं. बावजूद इसके सरकार और प्रशासन की ओर से अब तक अनुकंपा नियुक्ति को लेकर कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है. जिसके कारण अनुकंपा संघ में आक्रोश और नाराजगी भी देखने को मिली.