रायपुर : आदिवासी छात्रों की रैगिंग का मामला सामने आने के बाद अब शासन और प्रशासन होश में आया है. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हॉस्टल में एंटी रैगिंग सेल गठित करने का निर्देश दिया है.
रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए आनन-फानन में रायपुर के हॉस्टल अधीक्षकों की बैठक बुलाई गई. शासकीय हॉस्टलों में पहली बार एंटी रैगिंग सेल का गठिन किया जाएगा.
24 घंटे में SC/ST हॉस्टल में रैगिंग के 2 मामले सामने आने के बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को रायपुर कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस भवन में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी हॉस्टल के अधीक्षक भी मौजूद रहे.