रायपुर: ड्रग्स सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार युवती के एक और साथी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोगों को नशे का आदि बनाता था. पकड़ा गया आरोपी रॉयडन बथेलो मुंबई का रहने वाला है और रायगढ़ में पिछले 3 साल से रह रहा था. आरोपी का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है, लेकिन वह रायपुर डेली आता-जाता रहता था और पिछले 3 सालों से यहीं काम कर रहा था. युवती, आशीष और रॉयडन पिछले 3 साल से नशे का कारोबार कर रहे थे.
रायपुर में बड़े-बड़े लोग इनके कांटेक्ट में थे. रॉयडन बथेलो मुंबई का रहने वाला है और रायगढ़ में अपना बिजनेस करता था. रॉयडन बथेलो ज्यादातर अपने दोस्तों से मिलने की वजह से ही रायपुर आता था. ये लोग अपने घर में ही पार्टी ऑर्गेनाइज करते थे और लोगों को घर में ही बुलाते थे. जहां लोगों को ड्रग्स सप्लाई किया जाता था.
पढ़ें-नशे का जाल: दो लड़कियां उठाएंगी बड़े चेहरों से पर्दा, तलाश में छापे मार रही पुलिस
रॉयडन बथेलो का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस रहा है और इसकी ट्रक दूसरे राज्यों में भी जाती है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपना पूरा कारोबार ओडिशा शिफ्ट करने वाला था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. रायपुर पुलिस ने ड्रग्स को लेकर विशेष अभियान चला रखा है. ड्रग्स के केस में पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.