रायपुर: ज्यादातर जगहों में देखा जाता है कि लोग टैफिक सिग्नल का पालन नहीं करते और जल्दबाजी के चक्कर में दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इसी को देखते हुए स्टॉप लाइन का पालन कराने के लिए पुलिस ने नई पहल की है. इसके तहत अब सिग्नल पर साउंड सिस्टम वाले सेंसर लगाए जाएंगे, जिससे सिग्नल में स्टॉप लाइन पार करते ही गाड़ी को पीछे करने के लिए अनाउंसमेंट होगा.
पढ़े: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 17 IAS ऑफिसर्स को मिली नई जिम्मेदारी
बता दें कि एसआरपी चौक से यह प्रयोग शुरू किया जाएगा. वहीं इसके सफल होने पर ज्यादातर चौक-चौराहों पर यह सिस्टम लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक साउंड सिस्टम को दिल्ली से मंगाया गया है.