रायपुर: राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक और युवतियों के लिए बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साल 2023 के राज्य सेवा की परीक्षाओं को लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित होगी. जबकि मुख्य परीक्षा को लेकर संभावित तारीखों का ऐलान किया गया है. सीजीपीएससी मेन्स परीक्षा की संभावित तारीखों की बात करें तो इसे जून में तय किया गया है. 13, 14, 15, 16 जून 2024 को मेन्स परीक्षा होगी.CG State Service 2023
कुल 242 पदों पर निकाली गई है भर्ती: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से कुल 242 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इनमें डिप्टी कलेक्टर, जेल सुपरिंटेंडेंट, राज्य वित्त सेवा अधिकारी, आबकारी अधिकारी और खाद्य अधिकारी जैसे पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके अलावा डीएसपी रैंक पर भी भर्ती निकाली गई है. कुल 242 पद है उसके लिए राज्य के पात्र युवा परीक्षा देंगे.
सीजीपीएससी एग्जाम के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन: सीजीपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत एक दिसंबर 2023 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. कुल 30 दिनों यानि की 30 दिसंबर 2023 रात्रि 11.59 बजे तक कैंडिडेट्स आवेदन भर सकते हैं. अन्य माध्यमों से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
कब होगी CGPSC 2023 की प्रीलिम्स परीक्षा: सीजीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी 2014 को होगी. यह परीक्षा दो सीटिंग में होगी, पहली सीटिंग में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी, जबकि दूसरी सीटिंग परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
कब होगी सीजीपीएससी 2023 की मुख्य परीक्षा: सीजीपीएससी 2023 की मुख्य परीक्षा 13, 14, 15, 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. यह संभावित तिथि है. इसमें से कोई एक डेट को फाइनल किया जाएगा. सीजीपीएससी परीक्षा को लेकर राज्य के युवक और युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.