रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान दो दिनों बाद होने हैं. आज छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के पास प्रचार के लिए आज शाम तक का ही समय है. जिसे देखते हुए बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज कोरबा, साजा और जांजगीर चांपा के चुनावी सभा में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ में अमित शाह करेंगे धुआंधार रैली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. प्रदेश के तीन जगहों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह धुआंधार प्रचार करेंगे. सबसे पहले दोपहर 12 बजे अमित शाह साजा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे करीब 2 बजे जांजगीर चांपा में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे. यहां से उनका काफिला कोरबा पहुंचेगा, जहां अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे राजधानी रायपुर लौटेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
17 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरु होगी वोटिंग: दूसरे फेज में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी.शाम पांच बजे मतदाता वोट डाल सकेंगे.बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी. कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के सभी मतदान केंद्रों में 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे.