रायपुर : जेल से रिहाई के बाद जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी रायपुर पहुंचे. उन्होंने आकाशवाणी चौक पर काली मंदिर में दर्शन किया. जेसीसीजे के सैकड़ों कार्यकर्तओं ने अमित जोगी का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने यहां आतिशबाजी भी की.
यहां अमित जोगी ने कहा कि मैं न्यायपालिका का आभारी हूं. एक बार फिर से सिद्ध हो गया कि यहां पर जंगल राज नहीं कानून का राज कायम है. इसके साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार से पांच सवाल भी पूछे.
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कांग्रेस सरकार आई है, शराब बिक्री के मामले में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर आ गया है. बंद कमरों में आदिवासियों के जल, जंगल को उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है. गौठान बन गए है लेकिन भूख से हजारों गाय मर रही हैं. ये गौ हत्या समान है.
अंग्रेजी हुकूमत का अनुसरण कर रही सरकार
जोगी ने कहा कि ये सरकार महात्मा गांधी का अनुसरण नहीं कर रही है. गांधी जी ने अंग्रेजी हुकूमत का विरोध किया था लेकिन ये सरकार अंग्रेजी हुकूमत का अनुसरण कर रही है. इसलिए पुलिस तंत्र का दुरुपयोग करते हुए राजनीति की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. मेरे साथ भी वही हुआ है.