रायपुरः पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे व मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के उपचार में प्रदेश के सबसे बड़े रायपुर स्थित अंबेडकर अस्पताल ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं. उन्हें अब मोवा स्थित बालाजी निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.
अमित जोगी की तबीयत ठीक न होने के चलते उन्हें बिलासपुर अपोलो अस्पताल से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया था, लेकिन विवाद उठने के बाद रायपुर राज्य मेडिकल बोर्ड की टीम को जांच करने के बाद अमित जोगी को रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
- वहीं रायपुर अम्बेडकर अस्पताल में जांच करने के बाद जोगी को न्यूरो सम्बंधी समस्या होने के कारण बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- अजीत जोगी धोखाधड़ी के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है.