रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के नए मंत्री अमरजीत भगत ने पदभार ग्रहण कर लिया है. अमरजीत भगत ने शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने अपने कक्ष में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की.
मंत्रालय में अपने कक्ष में पूजा अर्चना के बाद मंत्री अमरजीत भगत ने पदभार ग्रहण किया है. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे. मंत्री ने सभी के साथ मिलजुल कर विभाग को चलाने की कही बात है.
पढ़ें: जानें : छत्तीसगढ़ में पार्टी अध्यक्ष बनने में कितना मायने रखता है आदिवासी समाज
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का प्रभार
अमरजीत भगत को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग का प्रभार मिला है. बता दें कि भगत ने 29 जून को राजभवन में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद के 13वें मंत्री पद की शपथ ली है.