रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राजधानी रायपुर के धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. एक महीने से चल रही धान खरीदी की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई थी.
वहीं धान खरीदी को लेकर अमरजीत भगत ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है या नहीं ये देखने के लिए निरीक्षण किया.
आपको बता दें कि लगातार राज्य के अलग-अलग जगहों से धान खरीदी को लेकर शिकायतें आ रही थी. इसके बाद से ही खाद्य मंत्री लगातर केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं.