ETV Bharat / state

रायपुर में करोड़ों ठगने वाला कथित वकील गिरफ्तार,टेंडर दिलाने के नाम पर लगाया चूना - Raipur crime news

छत्तीसगढ़ समेत अनेक राज्यों में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी खुद को वकील बताता है. जिसका झांसा देकर आरोपी ने कई राज्यों में टेंडर दिलाने के नाम करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है. आरोपी का पार्टनर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. Raipur crime news

रायपुर में करोड़ों ठगने वाला कथित वकील गिरफ्तार
रायपुर में करोड़ों ठगने वाला कथित वकील गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 2:23 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले एक कथित वकील को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कथित वकील ने छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के करीब 150 लोगों को चूना लगाया है. फिलहाल पुलिस ने वकील देवनारायण सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसका एक और साथी सूरज विश्वकर्मा फरार है. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. Alleged lawyer arrested for cheating crores in Raipur

क्या है मामला : यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र (Tikrapara police station area) का है. जहां भिलाई के इंजीनियर अनिल बंछोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दिल्ली में 20 करोड़ का टेंडर दिलवाने के नाम पर वकील देवनारायण सिन्हा और उसका पार्टनर सुरज विश्वकर्मा ने 18 लाख रुपये लिए. लेकिन अब तक उन्हें टेंडर नहीं मिला है. शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो शिकायत सही मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि कथित वकील देवनारायण सिन्हा ने राजनेता, डॉक्टर समेत महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात और मध्यप्रदेश के करीब 150 लोगों के साथ 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- रायपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

कैसे हुई गिरफ्तारी : टिकरापारा पुलिस के मुताबिक '' भिलाई निवासी अनिल बंछोर ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार चल रहे सूरज की तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस उसे भी दबोच लेगी.'' Raipur crime news

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले एक कथित वकील को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कथित वकील ने छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के करीब 150 लोगों को चूना लगाया है. फिलहाल पुलिस ने वकील देवनारायण सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसका एक और साथी सूरज विश्वकर्मा फरार है. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. Alleged lawyer arrested for cheating crores in Raipur

क्या है मामला : यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र (Tikrapara police station area) का है. जहां भिलाई के इंजीनियर अनिल बंछोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दिल्ली में 20 करोड़ का टेंडर दिलवाने के नाम पर वकील देवनारायण सिन्हा और उसका पार्टनर सुरज विश्वकर्मा ने 18 लाख रुपये लिए. लेकिन अब तक उन्हें टेंडर नहीं मिला है. शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो शिकायत सही मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि कथित वकील देवनारायण सिन्हा ने राजनेता, डॉक्टर समेत महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात और मध्यप्रदेश के करीब 150 लोगों के साथ 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- रायपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

कैसे हुई गिरफ्तारी : टिकरापारा पुलिस के मुताबिक '' भिलाई निवासी अनिल बंछोर ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार चल रहे सूरज की तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस उसे भी दबोच लेगी.'' Raipur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.