ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: विधानसभा की कार्यवाही जारी, प्रश्नकाल में पक्ष-विपक्ष में हुई तीखी नोकझोंक - छत्तीसगढ़ का बजट

बजट बैग के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ बजट 2021
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Mar 1, 2021, 12:50 PM IST

12:34 March 01

सदन में बजट पेश कर रहे सीएम भूपेश

undefined

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में पहुंच चुके हैं. वे अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए तीसरा बजट पेश कर रहा हूं.'

मुख्यमंत्री ने कही ये बातें:

  • सीएम ने कहा कि पिछला साल भारी चुनौती वाला रहा, लेकिन शासन-प्रशासन की सतर्कता से आपदा का प्रभाव कम रहा.
  • मनरेगा, सुपोषण और कोरोना संक्रमण के रोकथाम की दिशा में बड़ा काम किया गया.
  • प्रवासी मजदूरों को राहत देने में हमारी सरकार ने कई उपाए किए.
  • हमने गोबर को गोधन बनाने के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की.
  • इस योजना से नए रोजगार और पशुपालकों को लाभ हुआ, जिसे भारत सरकार समेत कई संस्थाओं ने सराहा.

11:44 March 01

कम्प्यूटर खरीदी को लेकर सदन में हंगामा

कंप्यूटर खरीदी को लेकर सदन में हंगामा

सदन में प्रश्नकाल के दौरान कम्प्यूटर खरीदी मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और केशकाल विधायक संतराम नेताम ने सवाल उठाए. विधायक ने कम्प्यूटर खरीदी में अनियमितता को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से जांच की मांग की. इस दौरान मंत्री और दोनों विधायक के बीच जमकर बहस हुई.

11:31 March 01

बजट बैग के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बजट बैग के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बजट बैग के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सदन में पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक के बाद सदन का माहौल अब शांत हो गया है. प्रश्नकाल के दौरान हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष के समझाने के बाद विपक्ष के नेता शांत दिखे. नेता विपक्ष एक बार फिर सदन में मुस्कुराते हुए दिखे. इस पर सदन में मौजूद सदस्यों ने कहा कि आज सदन में पहली बार नेता विपक्ष हंसे हैं. इससे अच्छा लग रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुंच चुके हैं.

11:19 March 01

पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक

बजट से पहले प्रश्नकाल के दौरान सदन में पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई है. सवाल-जवाब को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी कहासुनी हो रही है. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष दोनों को समझाते हुए दिखे.

11:03 March 01

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

10:59 March 01

सीएम हाउस से रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम हाउस से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. विधानसभा में कुछ ही देर में सीएम बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे.

10:05 March 01

1 लाख 2 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है बजट

कोरोना संकट में राजस्व आय में कमी के चलते बजट का आकार नहीं बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. साल 2021-22 के बजट का आकार पिछले साल के मुकाबले करीब 1 लाख 2 हजार करोड़ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

  • बजट में बच्चों के कुपोषण को लेकर नई योजना लाने पर प्रावधान किया जा सकता है.
  • आबकारी, पंजीयन और अन्य विभागों से आय बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किया जा सकता है.
  • उद्योगों को भी कुछ रियायत दी जा सकती है.
  • दिव्यांगजनों के लिए कुछ नए प्रावधान किए जाने की भी संभावना है.
  • शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से जुड़ी योजनाओं पर बड़ी राशि का प्रावधान भी हो सकता है.

06:12 March 01

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेश किया बजट

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं. बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल तीसरी बार बजट पेश करने वाले हैं. इस साल बजट में कोरोना के कारण आई आर्थिक मंदी से उबरने के रोडमैप पर फोकस किया गया है. इसके अलावा डगमगाती अर्थव्यवस्था में किसानों के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया है.

भूपेश बघेल दूसरे बजट में भी शिक्षा को प्राथमिकता दे चुके हैं. दूसरे बजट में भूपेश बघेल ने 16 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा की थी. इसके अलावा 100 सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की बात कही गई थी. शिक्षा के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बजट में छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की घोषणा की थी. कुपोषण के खिलाफ भी सीएम ने अभियान छेड़ा था. इसके तहत बस्तर में फोर्टिफाइड चावल देने का एलान किया गया था. भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करते हुए स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 550 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया था. उम्मीद है कि इस साल भी भूपेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान और कुपोषण के खिलाफ कोई बड़ी योजना लेकर आ सकती है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे. पिछली बार मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत सर्वे भवंतु सुखिन: वाले श्लोक से की थी. सरकार का दावा रहा है कि कोविड-19 के इस दौर में भी छत्तीसगढ़ में बेहतर काम हुआ है. ऐसे में सरकार के सामने बजट के जरिए जनमानस पर खरा उतरने की चुनौती होगी.

इन क्षेत्रों में रह सकता है फोकस-

  • इस बार केन्द्र सरकार के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस देखने को मिला उसी तर्ज पर भूपेश बघेल भी राज्य के बजट में हेल्थ सेक्टर को लेकर खास प्रावधान कर सकते हैं.
  • किसानों का मुद्दा भी प्रमुख है. धान के अलावा कई और फसलों को सरकार खरीदने की घोषणा कर चुकी है.ऐसे में बजट का बड़ा प्रावधान कृषि सेक्टर के लिए हो सकता है.
  • सरकार इस साल अलग चाइल्ड बजट पेश कर सकती है. सरकार बाल सुपोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर एक एंटीग्रेटेड फंड का प्रावधान सरकार कर सकती है.
  • रोजगार मुहैया कराने के लिए नई घोषणा और औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी बजट में भूपेश सरकार काफी कुछ दे सकती है.
  • गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ जैसे फ्लैगशिप नारों को बल देते हुए सरकार प्रदेश की नई पहचान के लिए कुछ घोषणा कर सकती है.
  • मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को मिली कामयाबी के बाद इसे प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में भी उतारा जा सकता है.
  • स्वामी आत्मानंद योजना के तहत प्रदेश में सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 22 मार्च से शुरू हुआ था. सदन में राज्यपाल का अभिभाषण और उस पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो चुकी है. सरकार ने अपना तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश किया.

12:34 March 01

सदन में बजट पेश कर रहे सीएम भूपेश

undefined

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में पहुंच चुके हैं. वे अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए तीसरा बजट पेश कर रहा हूं.'

मुख्यमंत्री ने कही ये बातें:

  • सीएम ने कहा कि पिछला साल भारी चुनौती वाला रहा, लेकिन शासन-प्रशासन की सतर्कता से आपदा का प्रभाव कम रहा.
  • मनरेगा, सुपोषण और कोरोना संक्रमण के रोकथाम की दिशा में बड़ा काम किया गया.
  • प्रवासी मजदूरों को राहत देने में हमारी सरकार ने कई उपाए किए.
  • हमने गोबर को गोधन बनाने के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की.
  • इस योजना से नए रोजगार और पशुपालकों को लाभ हुआ, जिसे भारत सरकार समेत कई संस्थाओं ने सराहा.

11:44 March 01

कम्प्यूटर खरीदी को लेकर सदन में हंगामा

कंप्यूटर खरीदी को लेकर सदन में हंगामा

सदन में प्रश्नकाल के दौरान कम्प्यूटर खरीदी मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और केशकाल विधायक संतराम नेताम ने सवाल उठाए. विधायक ने कम्प्यूटर खरीदी में अनियमितता को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से जांच की मांग की. इस दौरान मंत्री और दोनों विधायक के बीच जमकर बहस हुई.

11:31 March 01

बजट बैग के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बजट बैग के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बजट बैग के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सदन में पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक के बाद सदन का माहौल अब शांत हो गया है. प्रश्नकाल के दौरान हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष के समझाने के बाद विपक्ष के नेता शांत दिखे. नेता विपक्ष एक बार फिर सदन में मुस्कुराते हुए दिखे. इस पर सदन में मौजूद सदस्यों ने कहा कि आज सदन में पहली बार नेता विपक्ष हंसे हैं. इससे अच्छा लग रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुंच चुके हैं.

11:19 March 01

पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक

बजट से पहले प्रश्नकाल के दौरान सदन में पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई है. सवाल-जवाब को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी कहासुनी हो रही है. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष दोनों को समझाते हुए दिखे.

11:03 March 01

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

10:59 March 01

सीएम हाउस से रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम हाउस से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. विधानसभा में कुछ ही देर में सीएम बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे.

10:05 March 01

1 लाख 2 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है बजट

कोरोना संकट में राजस्व आय में कमी के चलते बजट का आकार नहीं बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. साल 2021-22 के बजट का आकार पिछले साल के मुकाबले करीब 1 लाख 2 हजार करोड़ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

  • बजट में बच्चों के कुपोषण को लेकर नई योजना लाने पर प्रावधान किया जा सकता है.
  • आबकारी, पंजीयन और अन्य विभागों से आय बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किया जा सकता है.
  • उद्योगों को भी कुछ रियायत दी जा सकती है.
  • दिव्यांगजनों के लिए कुछ नए प्रावधान किए जाने की भी संभावना है.
  • शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से जुड़ी योजनाओं पर बड़ी राशि का प्रावधान भी हो सकता है.

06:12 March 01

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेश किया बजट

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं. बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल तीसरी बार बजट पेश करने वाले हैं. इस साल बजट में कोरोना के कारण आई आर्थिक मंदी से उबरने के रोडमैप पर फोकस किया गया है. इसके अलावा डगमगाती अर्थव्यवस्था में किसानों के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया है.

भूपेश बघेल दूसरे बजट में भी शिक्षा को प्राथमिकता दे चुके हैं. दूसरे बजट में भूपेश बघेल ने 16 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा की थी. इसके अलावा 100 सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की बात कही गई थी. शिक्षा के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बजट में छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की घोषणा की थी. कुपोषण के खिलाफ भी सीएम ने अभियान छेड़ा था. इसके तहत बस्तर में फोर्टिफाइड चावल देने का एलान किया गया था. भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करते हुए स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 550 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया था. उम्मीद है कि इस साल भी भूपेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान और कुपोषण के खिलाफ कोई बड़ी योजना लेकर आ सकती है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे. पिछली बार मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत सर्वे भवंतु सुखिन: वाले श्लोक से की थी. सरकार का दावा रहा है कि कोविड-19 के इस दौर में भी छत्तीसगढ़ में बेहतर काम हुआ है. ऐसे में सरकार के सामने बजट के जरिए जनमानस पर खरा उतरने की चुनौती होगी.

इन क्षेत्रों में रह सकता है फोकस-

  • इस बार केन्द्र सरकार के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस देखने को मिला उसी तर्ज पर भूपेश बघेल भी राज्य के बजट में हेल्थ सेक्टर को लेकर खास प्रावधान कर सकते हैं.
  • किसानों का मुद्दा भी प्रमुख है. धान के अलावा कई और फसलों को सरकार खरीदने की घोषणा कर चुकी है.ऐसे में बजट का बड़ा प्रावधान कृषि सेक्टर के लिए हो सकता है.
  • सरकार इस साल अलग चाइल्ड बजट पेश कर सकती है. सरकार बाल सुपोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर एक एंटीग्रेटेड फंड का प्रावधान सरकार कर सकती है.
  • रोजगार मुहैया कराने के लिए नई घोषणा और औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी बजट में भूपेश सरकार काफी कुछ दे सकती है.
  • गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ जैसे फ्लैगशिप नारों को बल देते हुए सरकार प्रदेश की नई पहचान के लिए कुछ घोषणा कर सकती है.
  • मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को मिली कामयाबी के बाद इसे प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में भी उतारा जा सकता है.
  • स्वामी आत्मानंद योजना के तहत प्रदेश में सरकारी स्कूलों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 22 मार्च से शुरू हुआ था. सदन में राज्यपाल का अभिभाषण और उस पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो चुकी है. सरकार ने अपना तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश किया.

Last Updated : Mar 1, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.