रायपुरः विश्व में फैले कोरोना वायरस का आंतक अब प्रदेश के पड़ोसी राज्य तेलंगाना पहुंचने की खबर आई है, जिसके बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलेज के डीन ने इस संबंध में अस्पतालों के अधीक्षक, जिला अस्पताल के सीएमएचओ को पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं. वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों के नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के लिए दिल्ली बुलाया है.
कोरोना वायरस के लिए कड़े इंतजाम
मेडिकल कॉलेज के डीन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अन्य अस्पतालों के साथ अंबेडकर अस्पताल में भी अलर्ट जारी किया है और कफ-कोल्ड से निपटने के लिए अलग OPD बनाया गया है. आइसोलेशन वार्ड के लिए छह कक्ष सुरक्षित किया गया है. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों के सैंपल कलेक्शन के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है और माना के अस्पताल में 30 बिस्तरों का अलग इंतजाम किया गया है.