ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने आकाश शर्मा, सीएम बघेल ने मिठाई खिला कर दिया आशीर्वाद - आकाश शर्मा

युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का राजधानी रायपुर में वेलकम किया गया. सीएम बघेल ने मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया.

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने आकाश शर्मा
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने आकाश शर्मा
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 9:10 AM IST

रायपुर: युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का रायपुर के विमानतल में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ी नृत्य कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किया गया. ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहना कर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का वेलकम किया गया. इसके बाद कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने रायपुर शहर के 12 अलग-अलग जगहों पर भव्य स्वागत किया. किसी ने पगड़ी पहनाई तो किसी ने बूंदी के लड्डू से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को तौला. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आयोग निगम और मंडल के खाली पदों पर नियुक्तियां, सीएम ने जारी की सूची

युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सीएम बघेल ने दिया आशीर्वाद: राजधानी में स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और भूपेश बघेल से आशीर्वाद लिया. इस दौरान आकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विश्वास दिलाया कि वे संगठन को आगे भी बहुत मजबूती के साथ चलाएंगे. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया.


मजबूत करेंगे संगठन: बाद में मीडिया से बात करते हुए आकाश शर्मा ने कहा कि "यह युवा कांग्रेस का चुनाव किसी की हार और किसी की जीत नहीं है, यह संगठन की जीत है. इसमें कोई प्रदेश अध्यक्ष बना है तो कोई उपाध्यक्ष सभी संगठन का हिस्सा है संगठन में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे. साथ ही आने वाले समय में 2023 के विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस द्वारा अहम भूमिका निभाई जाएगी.

रायपुर: युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का रायपुर के विमानतल में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ी नृत्य कलाकारों द्वारा कार्यक्रम किया गया. ढोल नगाड़ों के साथ फूल माला पहना कर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का वेलकम किया गया. इसके बाद कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने रायपुर शहर के 12 अलग-अलग जगहों पर भव्य स्वागत किया. किसी ने पगड़ी पहनाई तो किसी ने बूंदी के लड्डू से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को तौला. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आयोग निगम और मंडल के खाली पदों पर नियुक्तियां, सीएम ने जारी की सूची

युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर सीएम बघेल ने दिया आशीर्वाद: राजधानी में स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और भूपेश बघेल से आशीर्वाद लिया. इस दौरान आकाश शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विश्वास दिलाया कि वे संगठन को आगे भी बहुत मजबूती के साथ चलाएंगे. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया.


मजबूत करेंगे संगठन: बाद में मीडिया से बात करते हुए आकाश शर्मा ने कहा कि "यह युवा कांग्रेस का चुनाव किसी की हार और किसी की जीत नहीं है, यह संगठन की जीत है. इसमें कोई प्रदेश अध्यक्ष बना है तो कोई उपाध्यक्ष सभी संगठन का हिस्सा है संगठन में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे. साथ ही आने वाले समय में 2023 के विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस द्वारा अहम भूमिका निभाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.