ETV Bharat / state

अलविदा अजीत जोगी : राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में हुआ अंतिम संस्कार - गौरेला में अंतिम संस्कार

ajit jogi file photo
अजीत जोगी फाइल फोटो
author img

By

Published : May 30, 2020, 8:11 AM IST

Updated : May 30, 2020, 8:26 PM IST

20:12 May 30

पूर्व सीएम अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में हुआ अंतिम संस्कार

माटी का हुआ मरवाही का महारथी

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में अंतिम संस्कार किया गया. 

18:20 May 30

अजीत जोगी का पार्थिव देह पहुंचा पैतृक गांव जोगीसार

अजीत जोगी का पार्थिव देह पहुंचा पैतृक गांव जोगीसार
अजीत जोगी का पार्थिव देह पहुंचा पैतृक गांव जोगीसार

अजीत जोगी का पार्थिव देह उनके पैतृक गांव जोगीसार पहुंच चुका है. जहां उनके समर्थक, नेता, मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद है, उनके अंतिम दर्शन का सिलसिला जारी है.    

14:05 May 30

मरवाही सदन पहुंची अजीत जोगी की अंतिम यात्रा

मरवाही सदन पहुंची अजीत जोगी की अंतिम यात्रा

अजीत जोगी की अंतिम यात्रा बिलासपुर के मरवाही सदन पहुंच चुकी है.अपने मुखिया को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन जुटे हुए हैं.  

13:11 May 30

राष्ट्रपति ने रेणु जोगी को लिखा पत्र, पूर्व सीएम के निधन पर जताया शोक

letter of president
पत्र

11:54 May 30

बिलासपुर के मरवाही सदन में अपने नेता को अंतिम बार देखने जुटे लोग

People gathered at marvahi sadan
अजीत जोगी के अंतिम दर्शन के लिए जुटे लोग

अजीत जोगी के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. हर कोई अपने पहले सीएम के दर्शन करना चाहता है. अजीत जोगी की अंतिम यात्रा रायपुर से निकल चुकी है, अपने मुखिया को श्रद्धांजलि देने बिलासपुर के मरवाही सदन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन जुटे हुए हैं. 

07:50 May 30

जोगी की अंतिम विदाई

अजीत जोगी की अंतिम यात्रा

गौरेला: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से राज्य में शोक की लहर है. राज्य सरकार ने प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी तरह के शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे. जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनकी जन्मभूमि गौरेला में किया जाएगा.

शनिवार को सुबह 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को रायपुर से मरवाही सदन बिलासपुर के लिए ले जाया जाएगा. जहां जन साधारण के अंतिम दर्शन के बाद उन्हें वहां से आगे रतनपुर केंदा मार्ग होते हुए पैतृक गांव जोगीसार, गौरेला ले जाया जाएगा.

20:12 May 30

पूर्व सीएम अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में हुआ अंतिम संस्कार

माटी का हुआ मरवाही का महारथी

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में अंतिम संस्कार किया गया. 

18:20 May 30

अजीत जोगी का पार्थिव देह पहुंचा पैतृक गांव जोगीसार

अजीत जोगी का पार्थिव देह पहुंचा पैतृक गांव जोगीसार
अजीत जोगी का पार्थिव देह पहुंचा पैतृक गांव जोगीसार

अजीत जोगी का पार्थिव देह उनके पैतृक गांव जोगीसार पहुंच चुका है. जहां उनके समर्थक, नेता, मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद है, उनके अंतिम दर्शन का सिलसिला जारी है.    

14:05 May 30

मरवाही सदन पहुंची अजीत जोगी की अंतिम यात्रा

मरवाही सदन पहुंची अजीत जोगी की अंतिम यात्रा

अजीत जोगी की अंतिम यात्रा बिलासपुर के मरवाही सदन पहुंच चुकी है.अपने मुखिया को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन जुटे हुए हैं.  

13:11 May 30

राष्ट्रपति ने रेणु जोगी को लिखा पत्र, पूर्व सीएम के निधन पर जताया शोक

letter of president
पत्र

11:54 May 30

बिलासपुर के मरवाही सदन में अपने नेता को अंतिम बार देखने जुटे लोग

People gathered at marvahi sadan
अजीत जोगी के अंतिम दर्शन के लिए जुटे लोग

अजीत जोगी के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. हर कोई अपने पहले सीएम के दर्शन करना चाहता है. अजीत जोगी की अंतिम यात्रा रायपुर से निकल चुकी है, अपने मुखिया को श्रद्धांजलि देने बिलासपुर के मरवाही सदन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन जुटे हुए हैं. 

07:50 May 30

जोगी की अंतिम विदाई

अजीत जोगी की अंतिम यात्रा

गौरेला: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से राज्य में शोक की लहर है. राज्य सरकार ने प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी तरह के शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे. जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनकी जन्मभूमि गौरेला में किया जाएगा.

शनिवार को सुबह 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को रायपुर से मरवाही सदन बिलासपुर के लिए ले जाया जाएगा. जहां जन साधारण के अंतिम दर्शन के बाद उन्हें वहां से आगे रतनपुर केंदा मार्ग होते हुए पैतृक गांव जोगीसार, गौरेला ले जाया जाएगा.

Last Updated : May 30, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.