छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में अंतिम संस्कार किया गया.
अलविदा अजीत जोगी : राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में हुआ अंतिम संस्कार - गौरेला में अंतिम संस्कार
20:12 May 30
पूर्व सीएम अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में हुआ अंतिम संस्कार
18:20 May 30
अजीत जोगी का पार्थिव देह पहुंचा पैतृक गांव जोगीसार
अजीत जोगी का पार्थिव देह उनके पैतृक गांव जोगीसार पहुंच चुका है. जहां उनके समर्थक, नेता, मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद है, उनके अंतिम दर्शन का सिलसिला जारी है.
14:05 May 30
मरवाही सदन पहुंची अजीत जोगी की अंतिम यात्रा
अजीत जोगी की अंतिम यात्रा बिलासपुर के मरवाही सदन पहुंच चुकी है.अपने मुखिया को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन जुटे हुए हैं.
13:11 May 30
राष्ट्रपति ने रेणु जोगी को लिखा पत्र, पूर्व सीएम के निधन पर जताया शोक
11:54 May 30
बिलासपुर के मरवाही सदन में अपने नेता को अंतिम बार देखने जुटे लोग
अजीत जोगी के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. हर कोई अपने पहले सीएम के दर्शन करना चाहता है. अजीत जोगी की अंतिम यात्रा रायपुर से निकल चुकी है, अपने मुखिया को श्रद्धांजलि देने बिलासपुर के मरवाही सदन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन जुटे हुए हैं.
07:50 May 30
जोगी की अंतिम विदाई
गौरेला: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से राज्य में शोक की लहर है. राज्य सरकार ने प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी तरह के शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे. जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनकी जन्मभूमि गौरेला में किया जाएगा.
शनिवार को सुबह 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को रायपुर से मरवाही सदन बिलासपुर के लिए ले जाया जाएगा. जहां जन साधारण के अंतिम दर्शन के बाद उन्हें वहां से आगे रतनपुर केंदा मार्ग होते हुए पैतृक गांव जोगीसार, गौरेला ले जाया जाएगा.
20:12 May 30
पूर्व सीएम अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में हुआ अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में अंतिम संस्कार किया गया.
18:20 May 30
अजीत जोगी का पार्थिव देह पहुंचा पैतृक गांव जोगीसार
अजीत जोगी का पार्थिव देह उनके पैतृक गांव जोगीसार पहुंच चुका है. जहां उनके समर्थक, नेता, मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद है, उनके अंतिम दर्शन का सिलसिला जारी है.
14:05 May 30
मरवाही सदन पहुंची अजीत जोगी की अंतिम यात्रा
अजीत जोगी की अंतिम यात्रा बिलासपुर के मरवाही सदन पहुंच चुकी है.अपने मुखिया को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन जुटे हुए हैं.
13:11 May 30
राष्ट्रपति ने रेणु जोगी को लिखा पत्र, पूर्व सीएम के निधन पर जताया शोक
11:54 May 30
बिलासपुर के मरवाही सदन में अपने नेता को अंतिम बार देखने जुटे लोग
अजीत जोगी के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. हर कोई अपने पहले सीएम के दर्शन करना चाहता है. अजीत जोगी की अंतिम यात्रा रायपुर से निकल चुकी है, अपने मुखिया को श्रद्धांजलि देने बिलासपुर के मरवाही सदन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन जुटे हुए हैं.
07:50 May 30
जोगी की अंतिम विदाई
गौरेला: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से राज्य में शोक की लहर है. राज्य सरकार ने प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी तरह के शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे. जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज उनकी जन्मभूमि गौरेला में किया जाएगा.
शनिवार को सुबह 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को रायपुर से मरवाही सदन बिलासपुर के लिए ले जाया जाएगा. जहां जन साधारण के अंतिम दर्शन के बाद उन्हें वहां से आगे रतनपुर केंदा मार्ग होते हुए पैतृक गांव जोगीसार, गौरेला ले जाया जाएगा.