रायपुर: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कुरुद से बीजेपी के प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने चुनाव आयोग से शिकायतें सुनने की मांग की है. चंद्राकर ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस और मुख्यमंत्री की शिकायत को राज्य निर्वाचन आयोग सुन रहा है, उसी तरह से बीजेपी की शिकायतों को भी सुने. चुनाव आयोग अगर तरह से काम करेगा तो लोगों के मन में चुनाव आयोग के प्रति विश्वास और बढ़ेगा. अजय चंद्राकर ने कहा कि जो अफसर सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं वो जान लें, सत्ता तो आती जाती रहती है. अफसरों को अपना काम पूरी इमानदारी के साथ करना चाहिए.
भूपेश बघेल को बताया केयर टेकर मुख्यमंत्री: अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कुछ अफसर सत्तारुढ़ दल को फायदा पहुंचाने का काम सरकार के इशारे पर कर रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय चुनाव आयोग को इसपर ध्यान देना चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज सकते हुए कहा कि अब वो छत्तीसगढ़ के केयर टेकर मुख्यमंत्री हैं. अफसरों को भी ये समझ लेना चाहिए कि केयर टेकर मुख्यमंत्री के प्रभाव में आकर काम नहीं करें. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी जो भी हमने शिकायतें की हैं उसे हमारे सामने दूर करें. चंद्राकर ने कहा कि कई जगहों पर स्ट्रांगरुम के बाहर कांग्रेस के लोग जा रहे हैं, जबकी बीजेपी के लोगों को वहां जाने पर रोका जा रहा है.
3 दिसंबर को बनेगी बीजेपी की सरकार: चंद्राकर ने कहा कि तीन दिसंबर को हम सरकार बनाने जा रहे हैं. अफसर ये ध्यान रखें. अफसरों को जिस अंदाज में अजय चंद्राकर ने तंज कसा उससे साफ है कि बीजेपी राज्य के प्रशासनिक अफसरों से काफी नाराज है. पूरे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अजय चंद्राकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केयर टेकर मुख्यमंत्री बताते रहे. अफसरों को भी ये हिदायत देते नजर आए कि सरकार बदलती रहती है, काम अफसरों को वहीं करना चाहिए जो सही हो.