रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एअर इंडिया ने पहले बुकिंग 14 अप्रैल तक बंद रही थी जिसके बाद एअर इंडिया ने अब अपनी बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद रखने का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही हैं कि लॉकडाउन की अवधि अब आगे बढ़ाई जा सकती है.
एअर इंडिया ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के लिए बुकिंग केवल 14 अप्रैल तक बंद रखने की घोषणा की थी, जिससे बढ़ाकर अब 30 अप्रैल कर दिया गया है अब देखना यह होगा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सरकार लॉक डाउन को आगे बढ़ाएगी या फिर कुछ नए निर्देश लागू किए जाते हैं.