रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. इसे लेकर अब प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है. चौबे ने कहा है कि रमन सिंह बताए कि किसानों से किया कौन सा वादा उन्होंने पूरा किया है.
पढ़ें- बघेल पर रमन का तंज- 'वादा तुम्हारा था, तुम्हें ही निभाना पड़ेगा'
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी को लेकर शायराना ट्वीट किया था, इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार किया है. रविंद्र चौबे ने कहा है कि उनकी याददाश्त अब 15 साल बाद वापस आई है. रमन सिंह बताए किसानों से किया कौन सा वादा उन्होंने पूरा किया है? रमन सिंह ने कहा था 270 रुपए बोनस देंगे, लेकिन नहीं दिया. 2100 रुपए समर्थन मूल्य में धान की खरीदी करेंगे, लेकिन नहीं किया. कृषि मंत्री ने आगे कहा है कि रमन सिंह को पहले अपने वादों पर पलट कर देखना चाहिए.
पूर्व सीएम ने किया था ट्वीट
डॉ रमन ने ट्वीट कर लिखा है कि 'वादा तुम्हारा था तो निभाना भी तुम्हें पड़ेगा. अथक मेहनत से उपजा धान क्या यूं ही सड़ेगा. ना बहाना चलेगा ना कोई चालाकी काम आएगी. 2500 रुपए क्विंटल का वादा तुम्हें निभाना पड़ेगा. अन्नदाताओं से जो छल कपट किया है तुमने, अब उसका फल भी तम्हें भुगतना पड़ेगा.'