ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने कहा- 'मेरा सामान लौटा दो'

आरंग जनपद के भानसोज ग्राम पंचायत में चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी वार्ड की जनता से अपने बांटे हुए सामान को वापस मांगने लगा.

after losing panchayat election candidate started demanding distributed good
चुनावी प्रलोभन का मामला
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 3:40 PM IST

रायपुरः पंचायत चुनाव के बाद आरंग जनपद के ग्राम पंचायत भानसोज में बुधवार को दिलचस्प नाजारा देखने को मिला है. यहां के पंच पद का चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी वार्ड की जनता से अपने बांटे हुए सामान को वापस मांगने लगा.

चुनावी प्रलोभन का मामला

पंच प्रत्याशी मनोहर देवांगन ने अपने वार्ड के मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए कई घरेलू सामान बांटा था, लेकिन हार के बाद बांटे गए सामान को वार्डवासियों से मांगने लगा. इसके बाद सभी वार्डवासियों ने बाजार में एक जगह ले जाकर सामान को फेंक दिया.

मतदाताओं को दिया था प्रलोभन

वार्ड में पंच पद के लिए एक ही परिवार से दो भाई खड़े थे. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों की आपस में नहीं बनती है. यही वजह है कि दूसरे भाई मनोहर ने चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को सामान बांटकर प्रलोभन देने की कोशिश की थी, जिसमें बडी संख्या में साड़ी, मिक्सर ग्राइंडर, कुकर, कपड़े समेत कई सामान हैं.

आरोपी गांव से फरार

पंचायत चुनाव के नतीजे आने पर मनोहर को वार्ड के 114 वोट से कुल 8 वोट ही मिले और उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद आरोपी ने वार्ड के लोगों को धमकी देने लगा और बांटे गए सामान को वापस मांगने लगा. इस पर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत आरंग थाने में की है. पुलिस ने आरोपी के घर से सामान जब्त किया है, लेकिन आरोपी गांव से फरार बताया जा रहा है.

रायपुरः पंचायत चुनाव के बाद आरंग जनपद के ग्राम पंचायत भानसोज में बुधवार को दिलचस्प नाजारा देखने को मिला है. यहां के पंच पद का चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी वार्ड की जनता से अपने बांटे हुए सामान को वापस मांगने लगा.

चुनावी प्रलोभन का मामला

पंच प्रत्याशी मनोहर देवांगन ने अपने वार्ड के मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए कई घरेलू सामान बांटा था, लेकिन हार के बाद बांटे गए सामान को वार्डवासियों से मांगने लगा. इसके बाद सभी वार्डवासियों ने बाजार में एक जगह ले जाकर सामान को फेंक दिया.

मतदाताओं को दिया था प्रलोभन

वार्ड में पंच पद के लिए एक ही परिवार से दो भाई खड़े थे. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों की आपस में नहीं बनती है. यही वजह है कि दूसरे भाई मनोहर ने चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को सामान बांटकर प्रलोभन देने की कोशिश की थी, जिसमें बडी संख्या में साड़ी, मिक्सर ग्राइंडर, कुकर, कपड़े समेत कई सामान हैं.

आरोपी गांव से फरार

पंचायत चुनाव के नतीजे आने पर मनोहर को वार्ड के 114 वोट से कुल 8 वोट ही मिले और उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद आरोपी ने वार्ड के लोगों को धमकी देने लगा और बांटे गए सामान को वापस मांगने लगा. इस पर ग्रामीणों ने मामले की शिकायत आरंग थाने में की है. पुलिस ने आरोपी के घर से सामान जब्त किया है, लेकिन आरोपी गांव से फरार बताया जा रहा है.

Intro:Body:स्लग- पंच का चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने जनता से मांगा दिया हुआ सामान, जनता ने भी दिया जवाब बीच सड़क में फेंक दिया सामान

एंकर- आरंग जनपद के ग्राम पंचायत भानसोज में पंचायत चुनाव के बाद आज दिलचस्प नाजारा देखने को मिला है.यहां के पंच पद का चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी वार्ड की जनता से अपना सामान वापस मांगने लगा।

वी.ओ.- घटना आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र के भानसोज गांव की है जहाँ पंच प्रत्याशी मनोहर देवांगन ने अपने वार्ड के मतदाताओं को प्रलोभन देने कई घरेलू सामान बांटा था. जब वह हार गया, तो सभी लोगों से अपना सामान मांगने लगा. जिसके बाद सभी वार्डवासी एकत्रित हुए और बाजार में एक जगह ले जाकर सामान को फेंक दिया है.। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पंच पद के लिए एक ही परिवार से दो भाई खड़े हुए थे. दोनों की आपस में बनती नहीं थी. यही वजह है कि दूसरा भाई मनोहर देवांगन चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को सामान बांटा था. जिसमें भारी मात्रा में साड़ी, मिक्सर ग्राइंडर, कुकर, कपड़े समेत कई सामान थे. लेकिन जब चुनाव के नतीजे सामने आए, तो उसे 114 वोट में से कुल 8 वोट मिले, यानी घर के भी वोट नहीं मिले. इस तरह उसकी बुरी हार हुई.।जिसके बाद वह गांव के लोगों को धमकी देने लगा और बांटे गए सामान को वापस मांगने लगा. गांव के सभी लोग एकजुट हुए और अपने-अपने घर से सामान लाकर बाजार में एक जगह फेंक दिया है. अब गांव के लोग उसके खिलाफ थाने में शिकायत करने की बात कह रहे हैं. वहीं पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. इस घटना के बाद गांव में एक जगह भीड़ इकठ्ठा हो गई है. गांव के लोग आक्रोशित है, जबकि प्रत्याशी मनोहर देवांगन वहां से फरार हो गया है। आरंग पुलिस ने सामान को जब्त कर लियाहै।

बाईट- 3 ग्रामीणों काConclusion:
Last Updated : Jan 29, 2020, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.