ETV Bharat / state

अभनपुर : रेत माफिया पर प्रशासन का शिकंजा, 2 मशीनें और 38 हाईवा जब्त

अभनपुर के लखना गांव में रेत का अवैध उत्खनन कर रहे 38 हाईवा और 2 मशीनों को जब्त कर लिया है.

2 मशीनें और 38 हाईवा जब्त
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 1:04 PM IST

अभनपुर : लखना गांव के पारागांव रेत घाट पर माफिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर SDM सूरज साहू ने मौके पर छापा मारा और 2 मशीनों के साथ 38 हाईवा जब्त कर लिए हैं.

2 मशीनें और 38 हाईवा जब्त

पढ़ें - SPECIAL: बाधाओं को पार कर पाई मंजिल, जानिए सेवती की कहानी

दरअसल, पारागांव-लखना रेत घाट पर लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद SDM ने खनिज विभाग और नगर पालिका प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर ये छापामार कार्रवाई की है. वहीं इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

अभनपुर : लखना गांव के पारागांव रेत घाट पर माफिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने पर SDM सूरज साहू ने मौके पर छापा मारा और 2 मशीनों के साथ 38 हाईवा जब्त कर लिए हैं.

2 मशीनें और 38 हाईवा जब्त

पढ़ें - SPECIAL: बाधाओं को पार कर पाई मंजिल, जानिए सेवती की कहानी

दरअसल, पारागांव-लखना रेत घाट पर लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद SDM ने खनिज विभाग और नगर पालिका प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर ये छापामार कार्रवाई की है. वहीं इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

Intro:अभनपुर(रायपुर) . अभनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम लखना,पारागांव रेत घाट महानदी से लगा हुआ है साथ ही इस रेत घाट से रेत माफिया लगातार अवैध रेत खनन कर परिवहन किया जा रहा था जिस पर शासन को मिलने वाली रॉयल्टी पर रेत माफिया लाखो रुपये का शासन को चुना लगाया है इसी लगातार शिकायत पर अभनपुर एसडीएम सूरज साहू ने लखना ,पारागांव रेत घाट में अचानक छापा मारा . मौके पर रेत उत्खनन करती दो चैन माउंटेन मशीनें मिली , जबकि रेत भरने के इंतजार में खड़ी 38 हाईवा भी मिली . एसडीएम द्वारा तत्काल सभी हाईवा को जब्ती बनाते हुए रेत उत्खनन में लगी दोनों चैन माउंटेन मशीन को सील किया . समस्त कागजी कारर्वाई करने के बाद मौके पर मौजूद सभी 38 हाईवा को नवापारा के हरिहर स्कूल मैदान में खड़ा किया गया है . बता दें कि पारागांव - लखना रेत घाट में लंबे अरसे से रेत का अवैध उत्खनन किए जाने की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं . इसके बावजूद भी खनिज विभाग मूकदर्शक बना हुआ था . , लेकिन इसके बाद भी संभवतः आपसी मिलीभगत के चलते खनिज विभाग इस ओर कारवाई करने में रूचि नहीं ले रहा था . एसडीएम सूरज साहू ने राजस्व , पुलिस और नगर पालिका प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की और इतनी बड़ी सफलता हासिल की . इस कायर्वाही से अंचल में रेत के अवैध खेल में लगे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है . बाइट 01 सूरज साहू एसडीएम अभनपुरBody:।Conclusion:।
Last Updated : Sep 1, 2019, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.