ETV Bharat / state

रायपुर: सर्विस लेन में खड़ी बेकार वाहनों को हटाने की कार्रवाई - रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर सर्विस लेन को खाली कराने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है.

Action to remove idle vehicles
बेकार वाहनों को हटाने की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:02 PM IST

रायपुर: पुलिस ने नए साल के मौके पर सर्विस रोड को खाली कराने और दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है. दुकानदारों को भी सड़क किनारे गाड़ी नहीं खड़ी करने की समझाइश दी जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर सर्विस लेन को खाली कराने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत टाटीबंध से तेलीबांधा तक 11 किलोमीटर के दायरे में दोनों तरफ के सर्विस लेन को खाली कराया जा रहा है. तेलीबांधा के मध्य नेशनल हाईवे 53 के सर्विस रोड में अतिक्रमण और नो पार्किंग में बड़ी संख्या में वाहन खड़ी रहती है. सड़क के किनारे वाहन खड़ी रहने के कारण यातायात प्रभावित होता है.

सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों हटाने का काम

कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है. इन सभी परेशानियों को दूर करने के इरादे से जिले में अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को सड़क किनारे खड़े कंडम वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाया जा रहा है. गैरेज संचालकों, ऑटोमोबाइल्स संचालक और अन्य दुकानदारों को भी सड़कों पर वाहन खड़ी नहीं करने की समझाइश दी जा रही है. इसके साथ ही अनावश्यक रूप से सर्विस रोड में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. यातायात पुलिस लगातार सर्विस रोड को खाली कराकर दोपहिया चालकों को सर्विस रोड में चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. पुलिस के इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में भी कमी आएगी.

रायपुर: पुलिस ने नए साल के मौके पर सर्विस रोड को खाली कराने और दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है. दुकानदारों को भी सड़क किनारे गाड़ी नहीं खड़ी करने की समझाइश दी जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर सर्विस लेन को खाली कराने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत टाटीबंध से तेलीबांधा तक 11 किलोमीटर के दायरे में दोनों तरफ के सर्विस लेन को खाली कराया जा रहा है. तेलीबांधा के मध्य नेशनल हाईवे 53 के सर्विस रोड में अतिक्रमण और नो पार्किंग में बड़ी संख्या में वाहन खड़ी रहती है. सड़क के किनारे वाहन खड़ी रहने के कारण यातायात प्रभावित होता है.

सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों हटाने का काम

कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है. इन सभी परेशानियों को दूर करने के इरादे से जिले में अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को सड़क किनारे खड़े कंडम वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाया जा रहा है. गैरेज संचालकों, ऑटोमोबाइल्स संचालक और अन्य दुकानदारों को भी सड़कों पर वाहन खड़ी नहीं करने की समझाइश दी जा रही है. इसके साथ ही अनावश्यक रूप से सर्विस रोड में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. यातायात पुलिस लगातार सर्विस रोड को खाली कराकर दोपहिया चालकों को सर्विस रोड में चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. पुलिस के इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में भी कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.