ETV Bharat / state

महादेव घाट में गणपति विसर्जन करने वाले लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:20 PM IST

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. रायपुर के महादवे घाट में विसर्जन को लेकर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया है. महापौर ने कहा कि आस्था के इस मुद्दे पर राजनीति ना करें. जो लोग राजनीति कर रहे हैं. उन्हें राजनीति करने के लिए अनेकों मंच मिलेंगे.

Mayor Ejaz Dhebar
लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई

रायपुर: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. रायपुर के महादवे घाट में विसर्जन को लेकर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया है. महापौर ने कहा कि आस्था के इस मुद्दे पर राजनीति ना करें. जो लोग राजनीति कर रहे हैं. उन्हें राजनीति करने के लिए अनेकों मंच मिलेंगे.

महापौर एजाज ढेबर

इससे पहले राजधानी में रविवार से ही मूर्ति विसर्जन का उत्साह (Idol immersion enthusiasm) का नजरा देखा जा रहा था. वहीं रायपुर में भगवान गणेश की मूर्तियों के अपमान (Disrespect to Lord Ganesha Idols) का मामला सामने आया है. नगर निगम कर्मचारी (municipal employees) की तरफ से असंवेदनशील तरीके से गणेश मूर्तियों को उछाल कर विसर्जित किया जा रहा था.

बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास

मूर्तियों को उछालकर विसर्जित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो रायपुर के महादेव घाट के विसर्जन कुंड (immersion pool of mahadev ghat) का बताया गया. जहां नगर निगम के कर्मचारी लापरवाह तरीके से मूर्तियों को विसर्जन कुंड में फेंक रहे थे.

रायपुर: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. रायपुर के महादवे घाट में विसर्जन को लेकर लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है. महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया है. महापौर ने कहा कि आस्था के इस मुद्दे पर राजनीति ना करें. जो लोग राजनीति कर रहे हैं. उन्हें राजनीति करने के लिए अनेकों मंच मिलेंगे.

महापौर एजाज ढेबर

इससे पहले राजधानी में रविवार से ही मूर्ति विसर्जन का उत्साह (Idol immersion enthusiasm) का नजरा देखा जा रहा था. वहीं रायपुर में भगवान गणेश की मूर्तियों के अपमान (Disrespect to Lord Ganesha Idols) का मामला सामने आया है. नगर निगम कर्मचारी (municipal employees) की तरफ से असंवेदनशील तरीके से गणेश मूर्तियों को उछाल कर विसर्जित किया जा रहा था.

बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास

मूर्तियों को उछालकर विसर्जित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो रायपुर के महादेव घाट के विसर्जन कुंड (immersion pool of mahadev ghat) का बताया गया. जहां नगर निगम के कर्मचारी लापरवाह तरीके से मूर्तियों को विसर्जन कुंड में फेंक रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.