रायपुर: छत्तीसगढ़ में जब से आदर्श आचार संहिता लागू हुई है. उसके बाद से पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक कुल 38 करोड़ रुपये की नदगी और वस्तुओं को जब्त करने की कार्रवाई की गई है. इसमें 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश है और 90 लाख रुपये की शराब है.
38 करोड़ से ज्यादा अवैध कैश बरामद: पुलिस प्रशासन ने 38 करोड़ से ज्यादा की धन राशि और वस्तुओं को जब्त किया गया है. इनमें 10 करोड़ 11 लाख रुपये की नगद राशि भी शामिल है. इसके साथ ही लगातार चुनावी कार्रवाई भी जारी है.
अवैध शराब और आभूषण भी हुए जब्त: छत्तीसगढ़ में पुलिस और प्रशासन ने अवैध शराब पर भी कार्रवाई की है. अब तक करीब 30 हजार से ज्यादा अवैध शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 90 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा 14 करोड़ से ज्यादा के अवैध आभूषण भी बरामद किए गए हैं. करीब 184 किलोग्राम आभूषण जब्त किए गए हैं. जबकि 9 करोड़ से ज्यादा की अन्य सामानों को जब्त किया गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में ये सारी कार्रवाई मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की तरफ से की गई है. लगातार चुनाव को लेकर पूरे राज्य में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसका असर देखने को मिला है. राज्य में दूसरी एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है. उनके तरफ से यह कार्रवाई पूरे राज्य में की जा रही है.
सबसे ज्यादा कार्रवाई रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर और जांजगीर चांपा में हुई है. उसके अलावा शराब को जब्त करने की कार्रवाई सबसे ज्यादा कोरिया जिले में हुई है. कवर्धा और सरगुजा में भी कैश पकड़ा गया है. इस तरह लगातार चुनाव आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस कार्रवाई कर रही है. बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर और राज्य सीमावर्ती इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान जारी है