ETV Bharat / state

Achievements of 2021 Raipur Police: पुलिस ने जारी की वार्षिक रिपोर्ट, गिनाई उपलब्धियां - Latest Raipur news

Achievements of 2021 Raipur Police: रायपुर पुलिस ने वार्षिक रिपोर्ट जारी की. जिसमें बीते साल की सभी उपलब्धियों को रायपुर पुलिस ने गिनाया है.

Achievements of 2021 Raipur Police
पुलिस ने जारी की वार्षिक रिपोर्ट
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:38 PM IST

रायपुरः जिले की पुलिस ने वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में पुलिस ने साल 2021 की अपनी उपलब्धियों को गिनाया है. रिपोर्ट के अनुसार हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी की कमी आई है. लूट के मामलों में पिछले साल की तुलना में इस साल 30 फीसदी की वृद्धि हुई है. 2020 की तुलना में रायपुर में 2021 में चोरी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोटपा एक्ट के तहत पुलिस ने 2020 की तुलना में 2021 में कई बड़ी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंः सरकार ने विधानसभा में जारी किया छत्तीसगढ़ का क्राइम ग्राफ, हर महीने 600 से ज्यादा खुदकुशी

गृहमंत्री ने बताये ये आंकड़ें

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र (monsoon session of Chhattisgarh Vidhan Sabha) में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने भी अपराध के आंकड़े बताए थे. जिसमें महज डेढ़ साल में ही 6 हजार 676 अनाचार, 786 ठगी ओर 111 मानव तस्करी के मामले सामने आये थे. हालांकि नक्सल मामलों में कमी बताई गई थी. लेकिन खुदकुशी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ था. आंकड़ों के मुताबिक लगभग 600 से ज्यादा लोग हर महीने खुदकुशी कर रहे हैं.

रायपुर पुलिस ने वार्षिक रिपोर्ट जारी की

जनवरी से 25 दिसंबर तक ये रहा आंकड़ा

  1. साल 2021 में हत्या के 56 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें 51 मामलों में पुलिस ने 98 लोगों को गिरफ्तार किया.
  2. हत्या का प्रयास के पुलिस ने 63 मामले दर्ज किए थे, जिसमें से 48 मामलों में 116 लोगों को गिरफ्तार किया.
  3. डकैती के तीन मामले दर्ज किए गए और तीनों प्रकरणों पर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 32 लाख 21 हजार रुपए का सामान बरामद किया और 26 लाख 18 हजार रुपए नगद बरामद करने में सफलता हासिल की.
  4. पुलिस ने लूट के 73 मामले दर्ज किए और 57 प्रकरणों पर 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने लूट के 52 लाख 630 रुपए का सामान बरामद करने के साथ ही लूट के 39 लाख 9 हजार 430 रुपये बरामद किया.
  5. नकबजनी के पुलिस ने 514 मामले दर्ज किए और 146 प्रकरणों पर 272 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 3 करोड़ 61 लाख 27 हज़ार 571 रुपये का सामान बरामद किया.
  6. साल 2021 में जिले में 1462 चोरी के मामले दर्ज किए गए और पुलिस ने 219 प्रकरणों में 343 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 5 करोड़ 62 लाख 18 हजार 759 रुपए का सामान बरामद किया. नगद 1 करोड़ 76 लाख 49 हजार 943 रुपये बरामद किया.
  7. बलवा के 60 मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने 44 मामलों में 281 आरोपियों को गिरफ्तार किया. धोखाधड़ी के साल 2021 में 240 मामले दर्ज किए गए, जिसमें पुलिस ने 65 मामलों में 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  8. साल 2021 में हत्या के 56 मामलो में से पुलिस ने 51 मामलों में 98 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वर्ष 2020 में हत्या के 76 मामले दर्ज हुए थे, जो पिछले साल की तुलना में इस वर्ष करीब 30% की कमी आई है.
  9. साल 2020 में हत्या के प्रयास के 91 मामले दर्ज किए गए थे. साल 2021 में 63 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 48 मामलों में पुलिस ने 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया. हत्या के प्रयास के मामले में 30% की कमी आई है.
  10. साल 2020 मैं डकैती के 7 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन वर्ष 2021 में यह संख्या घटकर 3 हो गई. डकैती के इन तीन मामलों में पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  11. साल 2020 में लूट के 55 मामले दर्ज किए, जबकि साल 2021 में लूट के 73 मामले दर्ज हुए. इस तरह से 2021 में लूट के 30% मामले बढ़े.
  12. साल 2020 में चोरी के 1138 मामले दर्ज किए गए और साल 2021 में चोरी के 1462 जो कि चोरी के मामले साल 2021 में 31% की वृद्धि हुई है.
  13. साल 2020 में नकबजनी के 514 मामले दर्ज किए गए और साल 2021 में 481 मामले दर्ज हुए जो कि 2020 की तुलना में कुछ कम है.
  14. साल 2020 में बलवा के संडे मामले दर्ज किए गए और साल 2021 में 60 मामले दर्ज हुए. इसी तरह धोखाधड़ी के साल 2021 में 246 मामले दर्ज हुए और 2020 में 239 मामले दर्ज हुए थे.
  15. साल 2021 में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 292 मामले दर्ज किए थे, जिसमें 314 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें चाकू की संख्या 290 तलवार की संख्या 6 रिवाल्वर की संख्या 3 देसी कट्टा की संख्या 9 गुप्ती की संख्या 3 कारतूस की संख्या 20 गंडासा की संख्या 2 और एयरगन की संख्या 1 थी.
  16. 1 जनवरी 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्यवाही की है, जिसमें गांजा के 137 मामले दर्ज हुए और 177 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
  17. अफीम के दो मामले दर्ज किए गए, जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. ब्राउन शुगर का एक मामला दर्ज किया गया. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई.
  18. हेरोइन के तीन मामले दर्ज किए गए. इसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  19. चरस के पांच मामले दर्ज किए गए, जिसमें छह आरोपी गिरफ्तार किए गए.
  20. कोकीन के दो मामले दर्ज किए गए, जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार हुए.
  21. नशीली टेबलेट के जिले में 27 मामले दर्ज हुए, जिसमें 37 आरोपी गिरफ्तार किए गए.
  22. सिरप के 5 मामले दर्ज हुए और पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  23. अन्य नशीली पदार्थ का एक मामला दर्ज हुआ और एक आरोपी गिरफ्तार हुआ. इस तरह से 184 मामलों में पुलिस ने 238 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  24. साल 2020 में 1766 सड़क दुर्घटना में 482 लोगों की मौत हो गई और 12 से 94 लोग घायल हो गए. 2021 के 20 दिसंबर तक की स्थिति में 1704 सड़क दुर्घटनाओं में 456 लोगों की मौत हो गई. 1238 लोग घायल हुए हैं. इस तरह साल 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना में 5.39 प्रतिशत की कमी आई है.
  25. साल 2020 में पुलिस ने वाहनों पर चालानी कार्रवाई के रूप में 81288 मामलों में 3 करोड़ 81 लाख 31 हजार 900 शुल्क वसूला. जबकि साल 2021 में पुलिस ने 1 जनवरी 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक 64526 मामलों में 2 करोड़ 91 लाख 61 हजार 900 रुपए शुल्क वसूला. साल 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में चालानी कार्रवाई की संख्या में कमी आई.

रायपुरः जिले की पुलिस ने वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में पुलिस ने साल 2021 की अपनी उपलब्धियों को गिनाया है. रिपोर्ट के अनुसार हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में पिछले साल की तुलना में 30 फीसदी की कमी आई है. लूट के मामलों में पिछले साल की तुलना में इस साल 30 फीसदी की वृद्धि हुई है. 2020 की तुलना में रायपुर में 2021 में चोरी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोटपा एक्ट के तहत पुलिस ने 2020 की तुलना में 2021 में कई बड़ी कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंः सरकार ने विधानसभा में जारी किया छत्तीसगढ़ का क्राइम ग्राफ, हर महीने 600 से ज्यादा खुदकुशी

गृहमंत्री ने बताये ये आंकड़ें

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र (monsoon session of Chhattisgarh Vidhan Sabha) में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने भी अपराध के आंकड़े बताए थे. जिसमें महज डेढ़ साल में ही 6 हजार 676 अनाचार, 786 ठगी ओर 111 मानव तस्करी के मामले सामने आये थे. हालांकि नक्सल मामलों में कमी बताई गई थी. लेकिन खुदकुशी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ था. आंकड़ों के मुताबिक लगभग 600 से ज्यादा लोग हर महीने खुदकुशी कर रहे हैं.

रायपुर पुलिस ने वार्षिक रिपोर्ट जारी की

जनवरी से 25 दिसंबर तक ये रहा आंकड़ा

  1. साल 2021 में हत्या के 56 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें 51 मामलों में पुलिस ने 98 लोगों को गिरफ्तार किया.
  2. हत्या का प्रयास के पुलिस ने 63 मामले दर्ज किए थे, जिसमें से 48 मामलों में 116 लोगों को गिरफ्तार किया.
  3. डकैती के तीन मामले दर्ज किए गए और तीनों प्रकरणों पर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 32 लाख 21 हजार रुपए का सामान बरामद किया और 26 लाख 18 हजार रुपए नगद बरामद करने में सफलता हासिल की.
  4. पुलिस ने लूट के 73 मामले दर्ज किए और 57 प्रकरणों पर 132 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने लूट के 52 लाख 630 रुपए का सामान बरामद करने के साथ ही लूट के 39 लाख 9 हजार 430 रुपये बरामद किया.
  5. नकबजनी के पुलिस ने 514 मामले दर्ज किए और 146 प्रकरणों पर 272 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 3 करोड़ 61 लाख 27 हज़ार 571 रुपये का सामान बरामद किया.
  6. साल 2021 में जिले में 1462 चोरी के मामले दर्ज किए गए और पुलिस ने 219 प्रकरणों में 343 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 5 करोड़ 62 लाख 18 हजार 759 रुपए का सामान बरामद किया. नगद 1 करोड़ 76 लाख 49 हजार 943 रुपये बरामद किया.
  7. बलवा के 60 मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने 44 मामलों में 281 आरोपियों को गिरफ्तार किया. धोखाधड़ी के साल 2021 में 240 मामले दर्ज किए गए, जिसमें पुलिस ने 65 मामलों में 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  8. साल 2021 में हत्या के 56 मामलो में से पुलिस ने 51 मामलों में 98 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वर्ष 2020 में हत्या के 76 मामले दर्ज हुए थे, जो पिछले साल की तुलना में इस वर्ष करीब 30% की कमी आई है.
  9. साल 2020 में हत्या के प्रयास के 91 मामले दर्ज किए गए थे. साल 2021 में 63 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 48 मामलों में पुलिस ने 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया. हत्या के प्रयास के मामले में 30% की कमी आई है.
  10. साल 2020 मैं डकैती के 7 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन वर्ष 2021 में यह संख्या घटकर 3 हो गई. डकैती के इन तीन मामलों में पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  11. साल 2020 में लूट के 55 मामले दर्ज किए, जबकि साल 2021 में लूट के 73 मामले दर्ज हुए. इस तरह से 2021 में लूट के 30% मामले बढ़े.
  12. साल 2020 में चोरी के 1138 मामले दर्ज किए गए और साल 2021 में चोरी के 1462 जो कि चोरी के मामले साल 2021 में 31% की वृद्धि हुई है.
  13. साल 2020 में नकबजनी के 514 मामले दर्ज किए गए और साल 2021 में 481 मामले दर्ज हुए जो कि 2020 की तुलना में कुछ कम है.
  14. साल 2020 में बलवा के संडे मामले दर्ज किए गए और साल 2021 में 60 मामले दर्ज हुए. इसी तरह धोखाधड़ी के साल 2021 में 246 मामले दर्ज हुए और 2020 में 239 मामले दर्ज हुए थे.
  15. साल 2021 में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 292 मामले दर्ज किए थे, जिसमें 314 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें चाकू की संख्या 290 तलवार की संख्या 6 रिवाल्वर की संख्या 3 देसी कट्टा की संख्या 9 गुप्ती की संख्या 3 कारतूस की संख्या 20 गंडासा की संख्या 2 और एयरगन की संख्या 1 थी.
  16. 1 जनवरी 2021 से 25 दिसंबर 2021 तक पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्यवाही की है, जिसमें गांजा के 137 मामले दर्ज हुए और 177 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
  17. अफीम के दो मामले दर्ज किए गए, जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. ब्राउन शुगर का एक मामला दर्ज किया गया. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई.
  18. हेरोइन के तीन मामले दर्ज किए गए. इसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  19. चरस के पांच मामले दर्ज किए गए, जिसमें छह आरोपी गिरफ्तार किए गए.
  20. कोकीन के दो मामले दर्ज किए गए, जिसमें तीन आरोपी गिरफ्तार हुए.
  21. नशीली टेबलेट के जिले में 27 मामले दर्ज हुए, जिसमें 37 आरोपी गिरफ्तार किए गए.
  22. सिरप के 5 मामले दर्ज हुए और पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  23. अन्य नशीली पदार्थ का एक मामला दर्ज हुआ और एक आरोपी गिरफ्तार हुआ. इस तरह से 184 मामलों में पुलिस ने 238 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  24. साल 2020 में 1766 सड़क दुर्घटना में 482 लोगों की मौत हो गई और 12 से 94 लोग घायल हो गए. 2021 के 20 दिसंबर तक की स्थिति में 1704 सड़क दुर्घटनाओं में 456 लोगों की मौत हो गई. 1238 लोग घायल हुए हैं. इस तरह साल 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना में 5.39 प्रतिशत की कमी आई है.
  25. साल 2020 में पुलिस ने वाहनों पर चालानी कार्रवाई के रूप में 81288 मामलों में 3 करोड़ 81 लाख 31 हजार 900 शुल्क वसूला. जबकि साल 2021 में पुलिस ने 1 जनवरी 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक 64526 मामलों में 2 करोड़ 91 लाख 61 हजार 900 रुपए शुल्क वसूला. साल 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में चालानी कार्रवाई की संख्या में कमी आई.
Last Updated : Jan 1, 2022, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.