रायपुर: सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए युवक को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने ब्लैकमेल कर युवक से 70 हजार रुपए वसूल लिए. आरोपी ने इसके बाद फिर युवक से पैसों की डिमांड की. जिससे परेशान होकर पीड़ित ने सरस्वती नगर थाने में मामला जर्ज करवाया. पुलिस ने IPC की धारा 384 और 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सरस्वती नगर थाना प्रभारी गौतम गावडे ने बताया कि इस मामले में थाने में धारा 384 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को 2 दिन पहले इंस्टाग्राम एप में एक लिंक आया था. प्रार्थी ने अज्ञानता वश उस लिंक को ओपन कर दिया. जिसके बाद प्रार्थी के मोबाइल के सारे कांटेक्ट नंबर, फोटो, वीडियो सभी हैक हो गए. इसके एवज में आरोपी ने पैसे की मांग की थी.
पढ़ें- पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की फेक आईडी बनाकर ठग ने मांगे पैसे, शिकायत दर्ज
आरोपी ने फोटो वायरल करने की दी धमकी
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि दो बार उसने आरोपी को कुल 70 हजार रुपए दिए हैं. उसके बाद भी वह पैसों की मांग कर रहा था. साथ ही पैसे नहीं देने पर आरोपी ने सारे फोटो और वीडियो पीड़ित के दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दी. जिसके बाद प्रार्थी ने सरस्वती नगर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.