रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिव्यांग महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, महिला और युवक की फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई थी. दोस्ती आगे बढ़ते हुए प्यार में बदल गई. इसी दौरान आरोपी और महिला के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने डेढ़ साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और शादी का झांसा देता रहा. महिला के बार-बार शादी की बात करने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया.
डोंगरगांव में बढ़े महिला अपराध, कहीं रेप तो कहीं नाबालिग लड़कियां लापता, मां-बेटी का भी हुआ यौन शोषण
कई ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं सामने
राजधानी में दिव्यांग महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी राजधानी में शादी का झांसा देकर युवती और महिलाओं के साथ दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं. जिसमें पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. कुछ ऐसे भी मामले हैं जिसमें पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. अब देखने ये होगा कि ऐसे मामलों पर अंकुश कब लगता है.