ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी में हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप - रायपुर न्यूज

राजधानी रायपुर के पंडरी थाने में पुलिस कस्टडी में हत्या के एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाया है. अब इसकी जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट कर रही हैं.

Accused of murder committed suicide
पुलिस कस्टडी में हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 11:08 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के पंडरी थाना में बुधवार को हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को लाया गया था. इनमें एक आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने पंडरी थाना के टॉयलेट में अपने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद ड्यूटी में तैनात चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. पूरी घटना की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में की जा रही है. आरोपी अश्वनी मानिकपुरी की आत्महत्या को लेकर परिजनों ने कई सवाल किए हैं.

पुलिस कस्टडी में हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या

परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अश्वनी मानिकपुरी के साथ मारपीट की है. वहीं पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंप दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.

पढ़ें-दुर्ग: डॉन बनने की चाहत में युवक पर चाकू से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार की सुबह मेकाहारा में आरोपी अश्वनी मानिकपुरी के शव का पोस्टमार्टम परिजन और पुलिस की मौजूदगी में कराया गया. उसके बाद आरोपी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. आरोपी के शव का अंतिम संस्कार राजधानी के राजीव नगर मुक्तिधाम में किया गया.

बेल्ट से फांसी लगाकर की आत्महत्या

हत्या के आरोप में अश्वनी मानिकपुरी को बुधवार दोपहर 3 बजे के आसपास पंडरी थाना लाया गया था. आरोपी अश्वनी मानिकपुरी के साथ चार और आरोपी हत्या के मामले में पंडरी थाने में लाए गए थे. पुलिस इन पांचों आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी. तभी आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने टॉयलेट जाने की बात कही और टॉयलेट जाने के काफी देर के बाद जब वह बाहर नहीं आया. तब पुलिस स्टाफ की मदद से दरवाजा खोला गया, जहां आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने अपने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

पढ़ें-प्रताड़ना से परेशान बेटी और भतीजी ने दादा के साथ मिलकर की शराबी पिता की हत्या

दो पक्षों में मारपीट के बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला

25 अक्टूबर को राजधानी के चंद्रशेखर नगर में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. जहां आरोपियों ने अमित गाईन नाम के युवक पर धारदार हथियार से वार किया था. अमित गाईन को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान अमित गाईन की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने समेत हत्या का मामला दर्ज किया था.

रायपुर: राजधानी रायपुर के पंडरी थाना में बुधवार को हत्या के आरोप में 5 आरोपियों को लाया गया था. इनमें एक आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने पंडरी थाना के टॉयलेट में अपने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद ड्यूटी में तैनात चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है. पूरी घटना की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में की जा रही है. आरोपी अश्वनी मानिकपुरी की आत्महत्या को लेकर परिजनों ने कई सवाल किए हैं.

पुलिस कस्टडी में हत्या के आरोपी ने की आत्महत्या

परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अश्वनी मानिकपुरी के साथ मारपीट की है. वहीं पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंप दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है.

पढ़ें-दुर्ग: डॉन बनने की चाहत में युवक पर चाकू से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार की सुबह मेकाहारा में आरोपी अश्वनी मानिकपुरी के शव का पोस्टमार्टम परिजन और पुलिस की मौजूदगी में कराया गया. उसके बाद आरोपी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. आरोपी के शव का अंतिम संस्कार राजधानी के राजीव नगर मुक्तिधाम में किया गया.

बेल्ट से फांसी लगाकर की आत्महत्या

हत्या के आरोप में अश्वनी मानिकपुरी को बुधवार दोपहर 3 बजे के आसपास पंडरी थाना लाया गया था. आरोपी अश्वनी मानिकपुरी के साथ चार और आरोपी हत्या के मामले में पंडरी थाने में लाए गए थे. पुलिस इन पांचों आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी. तभी आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने टॉयलेट जाने की बात कही और टॉयलेट जाने के काफी देर के बाद जब वह बाहर नहीं आया. तब पुलिस स्टाफ की मदद से दरवाजा खोला गया, जहां आरोपी अश्वनी मानिकपुरी ने अपने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

पढ़ें-प्रताड़ना से परेशान बेटी और भतीजी ने दादा के साथ मिलकर की शराबी पिता की हत्या

दो पक्षों में मारपीट के बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला

25 अक्टूबर को राजधानी के चंद्रशेखर नगर में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. जहां आरोपियों ने अमित गाईन नाम के युवक पर धारदार हथियार से वार किया था. अमित गाईन को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान अमित गाईन की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने समेत हत्या का मामला दर्ज किया था.

Last Updated : Oct 29, 2020, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.