ETV Bharat / state

रायपुर: सोशल मीडिया पर भारी पड़ी नाबालिग को दोस्ती, धमकी देकर आरोपी ने लूटे 15 हजार रुपये

रायपुर में सोशल मीडिया पर एक नाबालिग को दोस्ती करना भारी पड़ गया. आरोपी युवक ने सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से 15 हजार रुपये वसूल लिए.

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 1:11 PM IST

raipur police station
रायपुर पुलिस स्टेशन

रायपुर: रायपुर में सोशल मीडिया पर एक युवक से हुई दोस्ती 17 साल की नाबालिग को भारी पड़ गई. युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से 15 हजार रुपए वसूल लिए. इसके बाद भी रुपयों की डिमांड करने लगा. परेशान होकर नाबालिग ने अपनी मां को सारी कहानी बताई, जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है.

किशोरी ने पिता की बरसी के लिए रखे रुपए आरोपी को दिए

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर 17 साल की नाबालिग ने 3 महीने पहले सागर नाम के युवक से बातचीत शुरू की. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों ने अपने मोबाइल नंबर भी एक-दूसरे से शेयर कर लिए. नाबालिग से मिलने के लिए युवक सागर उसके घर भी आया करता था. एक दिन सागर ने उसे कॉल करके 15 हजार रुपए मांगे, इस पर नाबालिग ने रुपए नहीं देने की बात कही. जिसके बाद आरोपी युवक सागर उसे सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा, जिससे नाबालिग डर गई और पिता के वार्षिक श्राद्ध के लिए अलमारी में रखें 15 हजार रुपए आरोपी सागर को दे दिए.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले

आरोपी सागर 15 हजार रुपए लेने के बाद भी नाबालिग से और पैसे की मांग करने लगा. अलमारी में रखे पैसे के बारे में जब नाबालिग की मां ने पूछा तो नाबालिग बेटी ने पूरी कहानी बताई. जिसके बाद राजधानी के सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी सागर की तलाश में जुट गई है.

रायपुर: रायपुर में सोशल मीडिया पर एक युवक से हुई दोस्ती 17 साल की नाबालिग को भारी पड़ गई. युवक ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से 15 हजार रुपए वसूल लिए. इसके बाद भी रुपयों की डिमांड करने लगा. परेशान होकर नाबालिग ने अपनी मां को सारी कहानी बताई, जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है.

किशोरी ने पिता की बरसी के लिए रखे रुपए आरोपी को दिए

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर 17 साल की नाबालिग ने 3 महीने पहले सागर नाम के युवक से बातचीत शुरू की. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों ने अपने मोबाइल नंबर भी एक-दूसरे से शेयर कर लिए. नाबालिग से मिलने के लिए युवक सागर उसके घर भी आया करता था. एक दिन सागर ने उसे कॉल करके 15 हजार रुपए मांगे, इस पर नाबालिग ने रुपए नहीं देने की बात कही. जिसके बाद आरोपी युवक सागर उसे सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा, जिससे नाबालिग डर गई और पिता के वार्षिक श्राद्ध के लिए अलमारी में रखें 15 हजार रुपए आरोपी सागर को दे दिए.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले

आरोपी सागर 15 हजार रुपए लेने के बाद भी नाबालिग से और पैसे की मांग करने लगा. अलमारी में रखे पैसे के बारे में जब नाबालिग की मां ने पूछा तो नाबालिग बेटी ने पूरी कहानी बताई. जिसके बाद राजधानी के सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी सागर की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.