रायपुर: राजधानी के अग्रसेन चौक से अवैध तरीके से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस रखने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आरोपी गुरुजोत सिंह और शेख शाहरुख थाना गंज के निगरानीशुदा बदमाश हैं. इनके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में 24 से भी अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी गुरुजोत सिंह इसके पहले में मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट सहित 151 प्रकरणों में कई बार जेल जा चुका है. वहीं पुलिस ने एक बार फिर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अवैध तरीके से रखे पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. इनके साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है कि देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस कहां से लेकर आए.