रायपुर : शराब पीने और बेचने के मामले में राज्य के पहले स्थान पर आने के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को राजधानी के प्रेस क्लब के सामने राजीव गांधी चौक पर AAP ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया.
आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार पर शराबबंदी के मामले में वादा खिलाफी का आरोप लगा रही है. साथ ही शराबबंदी पर सरकार की कमेटी को मजह दिखावा बता रही है.
AAP कार्यकर्ता तेजेंद्र तोडकर ने बोला हमला
- प्रदेश के लोग हमेशा से चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी हो जाए. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है.
- शराब बंदी के लिए एक समिति बना दी गयी है. लेकिन वह अभी तक क्या काम कर रही है, इस पर कोई प्रोग्रेसिव रिपोर्ट सार्वजनिक नही की गई है.
- सरकार अपने चुनाव प्रचार में हमेशा शराबबंदी की बात करती थी, लेकिन सरकार बनने के बाद से इससे पीछे हट रही है.
- जब तक छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी नहीं होती है तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे.
बड़े आंदोलन की चेतावनी
तेजेंद्र तोडकर ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि, जल्द से जल्द प्रदेश में शराब बंदी नहीं की जाती है तो AAP प्रदेश में बड़े आंदोलन करेगी.