रायपुरः मंदिर हसौद इलाके में गुरुवार को युवक ने युवती पर एसीड फेंक दिया. बताया जा रहा है युवक-युवती में प्रेम संबंध है और दोनों राजधानी के पुरानी बस्ती के निवासी हैं. दोनों घूमने के लिए मंदिर हसौद गए हुए थे. इस दौरान युवक ने युवती के किसी बात से नाराज होकर अचानक उस पर एसीड फेंक दिया, जिससे युवती बुरी तरह जख्मी हो गई है.
युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घायल युवती को मंदिर हसौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए ,जहां से युवती को मेकाहारा हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया और बाद में उसे डीकेएस हॉस्पिटल में भेज दिया गया, जहां पीड़िता का इलाज जारी है.