रायपुर: आरंग थाना के चरौदा गांव में ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम भूषण धीवर है. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है.
ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से बच्चे की मौत
आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान के मुताबिक बच्चा भूषण धीवर गांव के ही प्रेमलाल साहू के ब्यारा में खड़े ट्रैक्टर के पास खेल रहा था. ट्रैक्टर ब्यारा के ढलान पर खड़ा था और गियर में था. इस दौरान जब भूषण ट्रैक्टर से उतर रहा था तब उसका पैंट ट्रैक्टर के गियर में फंस गया और ट्रैक्टर न्यूटल में होकर चलने लगा.
एक गांव ऐसा भी: छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गांव जहां अभी तक नहीं पहुंचा कोरोना
पैंट फंसने से हुआ हादसा
पैंट फंसने से भूषण औंधे मुंह जमीन पर गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले पहिए से दब गया. गंभीर रूप से घायल भूषण को परिजनों ने तत्काल आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ट्रैक्टर मालिक की लापरवाही
इस हादसे में ट्रैक्टर मालिक प्रेमलाल साहू की लापरवाही भी सामने आ रही है, क्योंकि जब ट्रैक्टर ढलान पर खड़ी थी तो उसने न तो ट्रैक्टर में हैंड ब्रेक लगाया था और न ही पहिए के सामने अवरोधक लगाया था. फिलहाल आरंग पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.