ETV Bharat / state

एआई फॉर यूथ प्रोग्राम के फेज 2 के लिए राज्य के 9 छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फाॅर यूथ प्रोग्राम के फेज-2 के लिए छत्तीसगढ़ के 9 छात्रों का चयन हुआ है.

student of chhattisgarh selected for artificial intelligence
एआई फॉर यूथ प्रोग्राम
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:45 AM IST

रायपुर: केंद्र सरकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ प्रोग्राम (Responsible AI for Youth) के फेज 2 के लिए छत्तीसगढ़ के 9 छात्रों का चयन हुआ है. इसमें सर्वाधिक छात्र महासमुंद के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हैं. यहां से सात छात्रों का चयन हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी है.

युवा दिवस के अवसर पर देशभर से प्राप्त कुल आइडियाज में से युवा दिवस के अवसर पर विभाग के एमडी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सिंह ने फेज-2 के लिए टाॅप-100 छात्रों के परिणाम जारी किए हैं. इनमें छत्तीसगढ़ से कुल 9 छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें से सात छात्र महासमुंद जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra के हैं. एक शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर से और एक शासकीय स्कूल बेमेतरा से हैं.

पढ़ें: सुदर्शन पटनायक ने दिया 'यूथ कॉल फॉर न्यू इंडिया' का संदेश

चयनित छात्रों के नाम

  • वैभव देवांगन, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • धीरज यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • घनश्याम निषाद, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • यमुना यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • हिमांशी देवांगन, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • परमेश्वरी यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • गोपिका देवांगन, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • अंजलि निर्मलकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा, बेमेतरा
  • अंकिता नामदेव, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल, रायपुर

पढ़ें: राष्ट्रीय युवा दिवस : युवा पीढ़ी के लिए क्यों खास हैं विवेकानंद

एआई फॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विश्व के प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से एआई फॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों को नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से रूबरू कराया जाएगा. साथ ही समाज के समस्याओं का एआई के उपयोग से समाधान ढूंढने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

प्रॉब्लम सॉल्विंग आइडियास किया आमंत्रित

जून महीने में लॉकडाउन के समय जब स्कूल बंद थे तब राज्य के हजारों बच्चों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन कराया था. साथ ही ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण इंटेल के विशेषज्ञ इंजीनियर ने दिया. जिसके बाद चयनित छात्रों से प्रॉब्लम सॉल्विंग आइडियास आमंत्रित किया गया.

पढ़ें: बीजेपी कार्यालय के सामने यूथ कांग्रेस ने बजाई थाली


छग के एक ही स्कूल के 7 छात्रों का चयन
फेस 2 के लिए चयनित छात्रों को इंटेल के इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे. उनकी कार्यशाला आयोजित की जाएगी. चयनित छात्रों के आइडिया को वर्किंग प्रोटोटाइप में ढाला जाएगा. चयनित टाॅप-30 छात्रों को अंतिम रूप से विजेता घोषित करके उनके माॅडल को पेटेंट कराया जाएगा

रायपुर: केंद्र सरकार के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ प्रोग्राम (Responsible AI for Youth) के फेज 2 के लिए छत्तीसगढ़ के 9 छात्रों का चयन हुआ है. इसमें सर्वाधिक छात्र महासमुंद के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हैं. यहां से सात छात्रों का चयन हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी है.

युवा दिवस के अवसर पर देशभर से प्राप्त कुल आइडियाज में से युवा दिवस के अवसर पर विभाग के एमडी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सिंह ने फेज-2 के लिए टाॅप-100 छात्रों के परिणाम जारी किए हैं. इनमें छत्तीसगढ़ से कुल 9 छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें से सात छात्र महासमुंद जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra के हैं. एक शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर से और एक शासकीय स्कूल बेमेतरा से हैं.

पढ़ें: सुदर्शन पटनायक ने दिया 'यूथ कॉल फॉर न्यू इंडिया' का संदेश

चयनित छात्रों के नाम

  • वैभव देवांगन, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • धीरज यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • घनश्याम निषाद, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • यमुना यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • हिमांशी देवांगन, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • परमेश्वरी यादव, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • गोपिका देवांगन, शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय narra, महासमुंद
  • अंजलि निर्मलकर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंजवारा, बेमेतरा
  • अंकिता नामदेव, शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल, रायपुर

पढ़ें: राष्ट्रीय युवा दिवस : युवा पीढ़ी के लिए क्यों खास हैं विवेकानंद

एआई फॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और विश्व के प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी इंटेल के सहयोग से एआई फॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में देश के केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों को नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से रूबरू कराया जाएगा. साथ ही समाज के समस्याओं का एआई के उपयोग से समाधान ढूंढने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

प्रॉब्लम सॉल्विंग आइडियास किया आमंत्रित

जून महीने में लॉकडाउन के समय जब स्कूल बंद थे तब राज्य के हजारों बच्चों ने इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीयन कराया था. साथ ही ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण इंटेल के विशेषज्ञ इंजीनियर ने दिया. जिसके बाद चयनित छात्रों से प्रॉब्लम सॉल्विंग आइडियास आमंत्रित किया गया.

पढ़ें: बीजेपी कार्यालय के सामने यूथ कांग्रेस ने बजाई थाली


छग के एक ही स्कूल के 7 छात्रों का चयन
फेस 2 के लिए चयनित छात्रों को इंटेल के इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे. उनकी कार्यशाला आयोजित की जाएगी. चयनित छात्रों के आइडिया को वर्किंग प्रोटोटाइप में ढाला जाएगा. चयनित टाॅप-30 छात्रों को अंतिम रूप से विजेता घोषित करके उनके माॅडल को पेटेंट कराया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.