रायपुर: पुलिस जुआरियों और सटोरियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुढ़ियारी थाना पुलिस ने जुआ-सट्टा खेलते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 हजार 470 रुपए कैश, सट्टापट्टी और ताश जब्त की है. पकड़े गए आरोपियों के नाम विनोद बंजारे, अविनाश साहू, रविंद्र बंसोड़, मोहम्मद जुनैद, तुलेश्वर भारती हैं.
प्रदेश में लगातार हो रहे अपराध को लेकर अब पुलिस सख्त होती हुई नजर आ रही है. राजधानी में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शुक्रवार को डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायपुर एसएसपी अजय यादव, रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा सहित पांचों डिवीजन के सीएसपी के साथ बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने राजधानी में लगातार बढ़ रहे क्राइम और शहर की कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए. अधिकारियों के निर्देश पर जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: जगदलपुर: दिवाली से पहले जमने लगे जुआ फड़, पुलिस ने 50 हजार नगदी समेत 6 जुआरियों को पकड़ा
इससे पहले भी की गई है कार्रवाई
इससे पहले पुलिस ने 24 नवंबर को न्यायधानी बिलासपुर के कोटा घोंघा जलाशय के पास से 52 जुआरियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटनास्थल से 2 लाख 44 हजार 930 रुपए नकदी जब्त किए. IPS थाना प्रभारी गौरव राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की थी. इसके आलावा बलौदाबाजार में पुलिस ने शिवनाथ नदी के एनीकट के पास से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया था. सभी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क लगाए जुआ खेल रहे थे. वहीं जगदलपुर पुलिस ने 9 नवंबर को जुआ फड़ पर छापेमार कार्रवाई की. यहां से 6 जुआरियों को पकड़ा गया. इनके पास से 50 हजार की नगदी, 6 मोबाइल फोन और ताश की पत्ती जब्त की गई थी.