ETV Bharat / state

चाकू दिखा कर ट्रक ड्राइवरों से करते थे लूट, पुलिस ने 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार - ट्रकों में लूट की वारदात

ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले शातिर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर गैंग ने दो दिन पहले ट्रक ड्राइवरों से लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरे ट्रक सहित ट्रक में लोड सामान, ट्रक ड्राइवरों से नगदी और उनका मोबाइल फोन को लेकर फरार हो गए थे.

theft accused arrested in raipur
7 लूटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:24 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद और विधानसभा इलाके में 2 दिन पहले शातिर गैंग के लोग दो ट्रक को लूट कर फरार हो गए थे, बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर गैंग ने दो ट्रकों में डकैती और लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरे ट्रक सहित ट्रक में लोड सामान, ट्रक ड्राइवरों से नगदी रकम और मोबाइल फोन को लेकर फरार हो गए थे.

7 लुटेरे गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ पहले से ही लूट, चोरी, मारपीट और अन्य अपराधों के तहत अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं. सभी आरोपी पहले जेल भी जा चुके हैं. सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों के नाम और रायपुर इस इलाके में रहते है-

  • शंकर तांदी रायपुर के बीएसयूपी सद्दू का रहने वाला है
  • अजय देवांगन, शास्त्री नगर, फोकट पारा
  • देवेंद्र नगर, रायपुर
  • उत्तम चक्रवर्ती, गांधीनगर पंडरी
  • जयराम बघेल, बीएसयूपी सद्दू
  • रॉकी राणा, देवेंद्र नगर, रायपुर
  • कुलदीप सिंह, पंडरी, रायपुर
  • जीतू पान, पंडरी, रायपुर

पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस ने कई किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज का आकलन किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती और लूट के 2 ट्रक , वाहन से लूट के सामान, 3 नग मोबाइल फोन और नकदी रकम जब्त किया है. घटना के समय इस्तेमाल किए गए कार और 1 मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग बटनदार और कटारनुमा चाकू भी जब्त किया है.

रायपुर : राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद और विधानसभा इलाके में 2 दिन पहले शातिर गैंग के लोग दो ट्रक को लूट कर फरार हो गए थे, बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर गैंग ने दो ट्रकों में डकैती और लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरे ट्रक सहित ट्रक में लोड सामान, ट्रक ड्राइवरों से नगदी रकम और मोबाइल फोन को लेकर फरार हो गए थे.

7 लुटेरे गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ पहले से ही लूट, चोरी, मारपीट और अन्य अपराधों के तहत अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं. सभी आरोपी पहले जेल भी जा चुके हैं. सभी आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों के नाम और रायपुर इस इलाके में रहते है-

  • शंकर तांदी रायपुर के बीएसयूपी सद्दू का रहने वाला है
  • अजय देवांगन, शास्त्री नगर, फोकट पारा
  • देवेंद्र नगर, रायपुर
  • उत्तम चक्रवर्ती, गांधीनगर पंडरी
  • जयराम बघेल, बीएसयूपी सद्दू
  • रॉकी राणा, देवेंद्र नगर, रायपुर
  • कुलदीप सिंह, पंडरी, रायपुर
  • जीतू पान, पंडरी, रायपुर

पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस ने कई किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज का आकलन किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती और लूट के 2 ट्रक , वाहन से लूट के सामान, 3 नग मोबाइल फोन और नकदी रकम जब्त किया है. घटना के समय इस्तेमाल किए गए कार और 1 मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग बटनदार और कटारनुमा चाकू भी जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.