रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सालों से तैनात जवानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने दीपावली का तोहफा दिया है. सरकार ने फैसला लिया है कि ऐसे जवानों का नक्सल प्रभावित इलाकों से मैदानी इलाकों में तबादला किया जाएगा.
गृह मंत्रालय विभाग ने ये फैसला लेते हुए देर रात निर्देश जारी किए हैं. इससे नक्सल प्रभावित इलाकों में सेवा दे रहे करीब 6 हजार जवान लाभान्वित होंगे. ये जवान वहां 51 कंपनियों में तैनात हैं.
होगी जवानों की अदली-बदली
बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाके में सेवा दे रहे जवानों के तबादले के बाद वहां के खाली पोस्ट पर मैदानी इलाकों में कार्यरत जवानों का तबादला किया जाएगा. बताया जा रहा है की करीब 6 हजार से अधिक जवानों की अदली-बदली की जा रही है.