ETV Bharat / state

रायपुर के हॉस्पिटल्स में कोरोना पेशेंट्स के लिए 695 ICU बेड खाली - रायपुर कोरोना न्यूज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए साइट http://www.cgcovidjansahayta.com तैयार की है, जिससे लोग अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी ले सकते हैं.

ICU beds in Raipur Hospital
रायपुर अस्पताल में आईसीयू बेड
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 12:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना न पडे़. आप इस वेबसाइट पर जाकर खाली बिस्तरों की संख्या पता कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल अस्पताल में बेड की कमी नहीं, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 31545 बेड हैं.

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31545
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट10920
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट 8998
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16165
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 14589
टोटल एचडीयू बेड 1556
खाली एचडीयू बेड1098
टोटल आईसीयू बेड 2767
खाली आईसीयू बेड1578
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1098
खाली वेंटिलेटर 567
टोटल बेड अवेलेबल26334

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 1994 51 1943
ऑक्सीजन बेड 3170 206 2964
एचडीयू बेड 527 31 496
आईसीयू बेड 771 76695
वेंटिलेटर बेड 455 72 384

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 21 जून सोमवार को भी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.2 फीसदी रही. सोमवार को प्रदेश में 39 हजार 506 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 496 नए कोरोना संक्रमितों (corona patients) की पहचान हुई. सोमवार को 8 लोगों की मौत महामारी से हुई है. रायगढ़ में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई. दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, कोरिया में 1-1 की मौत कोरोना (corona) से हुई. 1116 कोरोना संक्रमित पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 8 हजार 564 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पहचान 21 जून को हुई है. 65 नए मरीज सामने आए हैं. बस्तर जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या (726) है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना न पडे़. आप इस वेबसाइट पर जाकर खाली बिस्तरों की संख्या पता कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में फिलहाल अस्पताल में बेड की कमी नहीं, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 31545 बेड हैं.

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31545
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट10920
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट 8998
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16165
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 14589
टोटल एचडीयू बेड 1556
खाली एचडीयू बेड1098
टोटल आईसीयू बेड 2767
खाली आईसीयू बेड1578
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1098
खाली वेंटिलेटर 567
टोटल बेड अवेलेबल26334

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 1994 51 1943
ऑक्सीजन बेड 3170 206 2964
एचडीयू बेड 527 31 496
आईसीयू बेड 771 76695
वेंटिलेटर बेड 455 72 384

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 21 जून सोमवार को भी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.2 फीसदी रही. सोमवार को प्रदेश में 39 हजार 506 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 496 नए कोरोना संक्रमितों (corona patients) की पहचान हुई. सोमवार को 8 लोगों की मौत महामारी से हुई है. रायगढ़ में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई. दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, कोरिया में 1-1 की मौत कोरोना (corona) से हुई. 1116 कोरोना संक्रमित पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 8 हजार 564 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पहचान 21 जून को हुई है. 65 नए मरीज सामने आए हैं. बस्तर जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या (726) है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.