रायपुर: पं. दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में बीएससी डायलिसिस टेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष के 69 प्रतिशत छात्र इस बार फेल हुए हैं. हाल ही में जारी परिणाम के मुताबिक द्वितीय वर्ष के 66 परसेंट छात्र पास हुए हैं. हालांकि बीएससी डायलिसिस टेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष के खराब रिजल्ट को लेकर काॅलेज प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इन विषयों में पास होने का परसेंटेज डाउन: एनाटॉमी, बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विषय में प्रथम वर्ष के छात्र सबसे ज्यादा असफल रहे. इसके अतिरिक्त दूसरे साल के छात्र की स्थिति भी कुछ इसी तरह ही रही. अब ये छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होंगे. डायलिसिस का कोर्स दाऊ कल्याण चिकित्सालय में चलाया जा रहा है. पूरक परीक्षा दिलाने से पहले छात्रों को सही तरीके से रिवीजन कराने के दावा किया जा रहा है. पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय ने चौथे साल की मुख्य परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. 18 से 29 जुलाई तक परीक्षा होगी और 15 अगस्त तक प्रैक्टिकल इग्जाम होंगे.
इंजीनियरिंग और मेडिकल की फ्री में तैयारी: आदिवासी विकास विभाग इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तैयारी छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को मुफ्त में कराएगा. इसके लिए 21 जून तक आवेदन किया जा सकता है. विभाग की ओर से 100 छात्रों को तैयारी के लिए चुना जाएगा, जिसमें 64 अनुसूचित जनजाति और 36 अनुसूचित जाति के छात्र शामिल होंगे. छात्र को 21 जून तक अपना आवेदन कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए www.tribal.cg.gov.in पर जा सकते हैं.
शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी: शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. आवेदक CG Sahayak shikshak Admit Card 2023 टाइप कर लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट, जनसंपर्क के अधिकारिक वेबसाइट, शिक्षण संचनालय की अधिकारिक वेबसाइट और राज्य शैक्षिक अनुसंधान की ऑफिशियल वेबसाइट से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.